*3 रेड सेंडबोआ सांप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों में है कीमत*
उज्जैन एसटीएफ की कार्रवाई ,हरदा से उज्जैन लाए थे बेचने के लिए !!
उज्जैन एसटीएफ एसपी अंजना तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई थी जिसके चलते नरवर के समीप सफेद रंग की स्विफ्ट कार को घेराबंदी कर रोका तथा तलाशी लेने पर 3 रेड सेंडबोआ सांप
के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है,पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरदा से उज्जैन बेचने के लिए लाए थे,इसके पहले ही पुलिस ने दबोच लि
अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से (जप्त तीन)दो मुंहे सांप की कीमत करीब ढाई करोड़ों आंकी गई है!!
इमरान पिता हबीब, रमजान पिता सरदार शाह, सुभान पिता नूर खां तीनो निवासी हरदा एवं चौथाआरोपी रामदीन नरवर के पास खडा था,जिन्हे गिरफ्तार किया गया है !!
मेडिकल लाइन में तथा शक्तिवर्धक दवाइयों एवं तांत्रिक क्रियाओं में इन दो मुंहे सांप का उपयोग किया जाता है,जिसके चलते यह बहुत दुर्लभ माने जाते हैं,इसी के चलते इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी कीमत होती है!