सर्व प्रयास सामाजिक संस्था नागदा द्वारा उज्जैन मैं नई शाखा प्रारंभ की गई संस्था अध्यक्ष ज्योति शर्मा बृजवासी द्वारा बताया गया कि यह संस्था की पांचवी शाखा है संस्था आर्थिक रूप से गरीब जरूरतमंद पितृ विहीन बालिकाओं के लिए अभिभावक का काम करती है इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के तहत उज्जैन शहर में भी नई शाखा का शुभारंभ किया गया है जिससे उज्जैन शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों की भी मदद हो सके इसी सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उज्जैन शहर की प्रभारी शशि कला धूत सह प्रभारी निर्मला जी शर्मा कोष प्रभारी उषा जी जाट मीडिया प्रभारी शकुंतला कुशवाहा (ठाकुर) सह मीडिया प्रभारी अनिता जोशी नियुक्त किया गया कार्यक्रम में आर्थिक रूप से जरूरतमंद दो पितृ विहीन बालिकाओं को गोद लेकर भरण पोषण की जिम्मेदारी लेकर पाठ्य सामग्री भेंट करी गई जिसमें स्टडी टेबल बैग टिफिन बोतल नोटबुक बालिकाओं को वितरण करी गई कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष ज्योति शर्मा बृजवासी महासचिव कुमुद पायल ओझा अनीता पंड्या सीमा ओझा संगीता भारद्वाज विद्या तिवारी काजल तिवारी किरण शर्मा प्रतिभा भावे राधा वर्मा उपस्थिति थी
2025-09-25