*स्वदेशी अपनाओ …..भाजपा ने कंठाल से गोपाल मंदिर तक साधु संतों के नेतृत्व में पैदल मार्च का व्यापारियों से की अपील* *भाजपा ने GST बचत उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत संपर्क पद यात्रा आयोजित की*

Listen to this article

उज्जैन दिनांक 26 सितंबर शुक्रवार देश को यदि आत्मनिर्भर बनाना है तो हम सभी को स्वदेशी अपना ना होगा तभी विदेशी चीज अपने आप चलन से धीरे-धीरे बाहर होने लगेगी । यह बात गोपाल मंदिर स्वदेशी के लिए मार्च के समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने कही। इससे पहले सभी साधु संत कंठाल चौराहे पर इकट्ठे हुए जहां भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं नगर निगम सभापति कलावती यादव एवं विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा अन्य नेताओं ने पहले सबका स्वागत किया इसके बाद भाजपा के सभी नेता एवं कार्यकर्ता हाथ में स्वदेशी का नारा जागृत करने वाली पट्टी लेकर गोपाल मंदिर तक पैदल चले । इस दौरान सभी ने नारा लगाया स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ प्रधानमंत्री का नारा है स्वदेशी को अपनाना है इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं साधु संतों ने सभी व्यापारियों से अपील भी की आप अपनी दुकान पर आपके कौन से उत्पादन स्वदेशी है इसका बोर्ड लगाइए और ग्राहकों से भी आग्रह कीजिए कि वे देश में बना माल ही खरीदे इससे देश आत्मनिर्भर होगा और हमें चीन और अमेरिका की तरफ नहीं देखना पड़ेगा । इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, नगरवरिष्ठ नेता रूप पमनानी, महामंत्री आनंदसिंह खींची, कार्यक्रम प्रभारी कल्याण शिवहरे, राकेश पंड्या, वर्षा कच्छवाय, सोनल जोशी, भाजपा के नगर पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम में महंत डॉ रामेश्वर दास महाराज रामानुज कोट के रंगनाथा चार्य जी, शैलेश आनंद जी महाराज गिरि महाराज, शांति स्वरूपानंद जी, भर्तृहरि गुफा महंत महावीर नाथ जी, भगवानदास जी महाराज, विशाल दास जी महाराज, रामचंद्र दास जी महाराज, दिग्विजय दास जी महाराज आदि साधु संत उपस्थित थे । कार्यक्रम एवं पैदल मार्च का संचालन महामंत्री जगदीश पांचाल ने किया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे