Featured Video Play Icon

उज्जैन संस्था हारमोनियम बिटस के द्वारा आयोजित विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय संगीत महाकुंभ में देर रात कालिदास अकादमी संकुल हाल में कलाकारों द्वारा गीतों की प्रस्तुति

Listen to this article

उज्जैन विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में शहर में आयोजित किए गए संगीत समारोह संगीत का महाकुंभ के दो दिवसीय आयोजन में 80 संस्थाओं के 850 कलाकारों ने गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां दी। दूसरे दिन मुख्य आकर्षण संगीतकार गिरीश विश्वा रहे, जिन्होंने लाइव बैंड पर प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं सुनील शर्मा इंदौर ने बांसुरी पर गीत प्रस्तुत किया गया उनके साथ अर्पिता लंदन थी एवं अरशद मीर ने सेक्सो फोन पर पहली बार परफॉर्मेंस। दिया जबकि इस  संस्था  से। विगत 5 वर्षों से जुड़ा हुआ है। ।  चिंतन बागलीवाल ने किशोर कुमार के गीतों की देर रात प्रसूति देते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया संस्था हारमोनियम बिट्स की अध्यक्ष प्रीति दीक्षित ने बताया कि विश्व संगीत दिवस के अवसर पर कालिदास अकादमी के संकुल हाल में संगीत समारोह संगीत का महाकुंभ का आयोजन किया गया। दो दिवसीय विश्व संगीत के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह रोड शो से हुई। सारेगामापा एवं इंडियन आइडल के संगीत निर्देशक संगीतकार गिरीश विश्वा के रोड शो में शहर के सभी संगीतज्ञ संगीत प्रेमी सहित कला प्रेमी शामिल हुए। रोड शो सुबह 10 बजे नानाखेड़ा से शुरू होकर टावर, शहीद पार्क होते हुए कालिदास अकादमी पहुंचा। प्रीति दीक्षित के अनुसार दो दिनी कार्यक्रम में प्रतिदिन 12-12 घंटे की प्रस्तुतियां हुई, जिसमें 80 संस्थाओं के 850 कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। शहर में अब तक किसी भी कार्यक्रम में इतनी अधिक संख्या में कलाकारों की प्रस्तुति का यह रिकॉर्ड है। कार्यक्रम को महाकाल भक्ति चैनल के माध्यम से देश विदेश के लाखों लोगों ने लाइव देखा। संगीतकार गिरीश विश्वा को चौथा विश्व संगीत सांस्कृतिक कला सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।कला का प्रदर्शन देखकर अभिभूत संगीतकार विश्वा ने कहा कि मैं यहां महाकाल की नगरी में दो दिवसीय संगीत समारोह संगीत का महाकुंभ के कलाकारों को अपनी विधाओं में कला का प्रदर्शन देखकर अभिभूत और आश्चर्य चकित हूं। इस धार्मिक शहर में भी इतने काबिल कलाकार रहते हैं, जिन्हें उचित मौका नहीं मिलने पर मुकाम नहीं पाते हैं। मैं आप सभी से वादा करता हूं। मुंबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम सारेगामा एवं इंडियन आइडल के ऑडिशन का सत्र उज्जैन में लगवाऊंगा। ऑडिशन सत्र लगाने के पहले में चुनिंदा कलाकारों को निगरानी में प्रशिक्षण देकर ऑडिशन में भेजूंगा, जिससे शहर के कलाकारों को सारेगामापा एवं इंडियन आइडल प्रोग्राम में भाग लेने का मौका मिले।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे