बालयोगी उमेशनाथ महाराज की आध्यात्मिक यात्रा आज से

Listen to this article

उज्जैन | राष्ट्रीय संत एवं राज्यसभा सांसद श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर बालयोगी उमेशनाथ महाराज संत मंडली सहित सोमवार से सामाजिक सामाजिक समरसता, एकात्मता एवं जन-चेतना के लिए श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम से संपूर्ण महाराष्ट्र प्रांत की आध्यात्मिक यात्रा पर निकलेंगे। महाराजश्री सोमवार सुबह प्रस्थान करेंगे। वे सेंधवा, चोपड़ा, अड़ावद, जलगांव, धरनगांव, एरडोल, पारोला, धुलिया पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम पश्चात 5 नवंबर को यहां से मालेगांव, नासिक, कल्याण, उल्लास नगर, ठाणे पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम कर दोपहर 1 बजे पुणे पहुंचेंगे। यहां से अगले दिन 7 नवंबर को सुबह 11 बजे अहमदनगर पहुंचेंगे। यहां श्रीरामपुर, संगमनेर व शिर्डी पहुंचेगे। रात्रि विश्राम के बाद 6 नवंबर को महाराजश्री यहां प्रस्थान कर सुबह 11 बजे औरंगाबाद, यहां से जालना, देवलगांव, चिकली, मेहकर होते हुए शाम 7 बजे वासिम पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 9 नवंबर को यहां रवाना होकर सुबह 11 बजे यवतमाल पहुंचेंगे। यहां वर्धा फिर नागपुर पहुंचकर रात रुकेंगे। 10 नवंबर को नागपुर से अमरावती, अकोला, खामगांव, शैगांव, बुलढाणा पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। 11 नवंबर को बुलढाणा से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे मलकापुर पहुंचेंगे। यहां मुकताई नगर, भुसावल होते हुए उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे