उज्जैन | 26 सितंबर गुरुवार शाम गायक व संगीतकार हेमंत कुमार की पुण्यतिथि पर स्वर संगीत संस्था आदरांजलि अर्पित कर। मां सरस्वती को दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम निदेशक डॉ. परेश राय ने बताया शाम 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में हेमंत कुमार के गाए व संगीतबद्ध गीतों की प्रस्तुति संस्था के कलाकारों द्वारा अलग-अलग अंदाज में दी गई। कार्यक्रम में डॉ. राय, नंदिता राय, विनय गुप्ता, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. संजय विश्वास, कृष्णा चक्रवर्ती, सुदेशना दत्ता, प्रीति दीक्षित, पूर्णिमा नाटानी, सपना शाहा आदी ने हेमंत कुमार के गीतों की प्रस्तुति दी
2024-09-26