बॉलीवुड सुपर हिट सांग्स ऑफ नेचर निंदिया से जागी बहार 10 अगस्त शनिवार शाम 7.30 बजेहरियाली और प्रकृति पर गूंजे संकुल हॉल में सदाबहार गीत

Listen to this article

उज्जैन 10 जुलाई शनिवार सावन का महीना पवन करे शोर…, मेघा रे मेघा रे, मत परदेस जा रे, आज तू प्रेम का संदेश बरसा रे… ।मौसम, हरियाली और प्रकृति पर आधारित ऐसे ही सदाबहार गीतों के साथ कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में वॉइस ऑफ फ्रेंड्स क्लब की ओर से संगीत निशा निंदिया से जागी बहार… का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं निर्देशन गौरीशंकर दुबे ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कीर्ति देशपांडे ने बताया कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा मौसम, हरियाली और प्रकृति पर आधारित 26 से अधिक बॉलीवुड के गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में डॉ. देशपांडे, निर्देशक दुबे, राजेश जोशी, डॉ. पिंकेश डफरिया, आरपी सिंह, मुकेश शिंदे, रश्मि चावड़ा, अशोक चावड़ा, नितिन देशपांडे, अर्पिता कमलाकर आदि द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में श्रोताओं को हरियाली बचाने और पौधे लगाने का संदेश भी दिया गया। संचालन शैफाली चतुर्वेदी और डॉ. अनामिका सोनी ने किया। कलाकारों ने बताया मौसम, हरियाली और प्रकृति के गीतों पर आधारित इस अनूठी संगीत निशा का आयोजन अब प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में किया जाएगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे