उज्जैन भारतीय जनता पार्टी नगर द्वार भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय बजट 2024-25 एवं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई । पत्रकार वार्ता को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने संबोधित किया। सांसद अनिल फिरोजिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वर्ष 2024 25 के बजट में प्रधानमंत्री द्वारा निर्दिष्ट ज्ञान जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता,नारी समूह के उत्थान पर केंद्रित और ‘विकास भी विरासत भी’ के तहत वित्त मंत्री के द्वारा मध्य प्रदेश में विशेष रूप से गरीब कल्याण इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और रोजगार सृजन पर ध्यान दिया गया,इस बजट में कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास ,ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना,अगली पीढ़ी के सुधार मुख्य बिंदु है।हमारी सरकार उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु की अनुकूल किस्म के विकास पर जोर देने के लिए किसी अनुसंधान व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करेगी। खेती-बाड़ी के लिए 32 कृषि और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली और जलवायु अनुकूल किस्में में जारी की गई। इंफ्रास्ट्रक्चर में भोपाल इंदौर जबलपुर सागर और ग्वालियर में पांच रिंग रोड के विकास के साथ-साथ अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 29,710 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया। उज्जैन को रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 1.762 किमी रोपवे के विकास के लिए 100 करोड आवंटित किए गए जिसमें तीन स्टेशन और तेरह टावर बनाए जाएंगे जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगा। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देशभर में 3 करोड नए घर बनेंगे जिससे मध्य प्रदेश के गरीब नागरिक भी लाभान्वित होंगे।बजट में पीएम स्वनिधि योजना से 5 साल में 100 शहरों में भारतीय स्ट्रीट मार्केट खोले जाने की घोषणा की गई है । इससे मध्य प्रदेश को भी लाभ मिलना अपेक्षित है।अगली 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया गया है जिससे मध्य प्रदेश के 40 लाख बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा रोजगार सृजन योजनाओं के लिए 2 लाख करोड रुपए के परिव्यय की घोषणा की गई हैं।मध्य प्रदेश की सीखो कमाओं योजना के तहत करीब 9 लाख युवाओं को इंडस्ट्री में काम मिलेगा 5 साल की अवधि में एक करोड़ युवाओं को स्किल्ड करने का ऐलान किया है। 1 हजार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जाएंगे।महिला और नई विकास की दृष्टि से महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड रुपए से अधिक का आवंटन किया गया है। कृषि और संबंधित क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड रुपए आवंटित किए गए।सब्जी उत्पादन क्लस्टर बनने से छोटे किसानों को सब्जियों फल अन्य उपज के लिए नए बाजार और बेहतर दाम मिलेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत मध्य प्रदेश में 22% आदिवासी वर्ग की जनसंख्या होने के कारण लाखों आदिवासी परिवारों का जीवन स्तर बेहतर होगा।विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश से कृषि, रोजगार और कौशल समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाओं ,शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा बुनियादी घांची नवाचार अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी की सुधारो में उत्पादकता और लचीलापन पर केंद्रित बजट से मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा और विकसित भारत बनाने में मध्य प्रदेश अहम भूमिका निभाएगा।अमृत काल की अमृत पीढ़ी का निर्माण से बजट का फोकस छात्रों के बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी है।इसके लिए प्रत्यक्ष ई वाउचर ब्याज सब्सिडी और वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है ताकि किसी छात्र को अपने सपनों को पूरा करने में कोई बाधा ना हो।रोजगार सृजन पर केंद्रित केंद्रीय बजट से गरीबों का कल्याण, महिलाओं का निर्भर होना ,युवाओं का रोजगार सुनिश्चित होगा। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश आवाह्न पर उज्जैन नगर में चलाया जा रहा है जिसमें नगर के सभी 9 मंडलो के प्रत्येक बूथों पर हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा, जिसको लेकर सभी मंडलों की बैठकें हो गई है एवं कार्ययोजना बनाई गई है। 14 अगस्त को प्रशासन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या मे सहभागिता एवं तिरंगा वितरण होगा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान पूरे उज्जैन नगर में 11 से शुरू होकर 15 अगस्त के बीच में कार्यक्रम चलेगा। तिरंगा झंडे को आन बान शान से लहराना हमारे लिए गर्व का विषय है, इसलिए सभी नागरिक अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरूर लगाये। हर घर तिरंगा अभियान व तिरंगा यात्रा के माध्यम से नगर में इस सप्ताह में देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा । नई पीढ़ी तक युवाओं तक देशभक्ति का भाव को जागृत करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम रखे गए है । उन्होंने कहा कि नगर में 20 हजार ध्वज लगाने का लक्ष्य है । 22 स्थानों पर महापुरूषों एवं वीर सपूतों की प्रतिमा स्थल पर स्वछता कार्यक्रम आयोजित हुए एवं माल्यार्पण किया गया। 13 अगस्त संध्या 5 बजे युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) पं. दीनदयाल प्रतिमा से क्षीर सागर तक निकलेगी । 14 अगस्त को प्रशासन द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या मे सहभागिता एवं तिरंगा वितरण होगा । 14 अगस्त विभाजन विभिषिका स्मरण दिवस पर प्रदर्शनी एवं परिचर्चा संध्या 04:00 बजे से सिंधी धर्मशाला, सिंधी कॉलोनी पर होगी । प्रतिवर्षानुसार 15 अगस्त को ध्वजारोहण प्रातः 07:30 बजे छत्री चौक पर होगा। पत्रकार वार्ता में महापौर मुकेश तटवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, सत्यनारायण खोईवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, जगदीश पांचाल मौजूद थे ।
2024-08-12