अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता चरण सिंह सापरा राष्ट्रीय मुद्दों पर पत्रकारवार्ता मे ,होटल श्री गंगा देवास रोड जानकारी देते हुए बताया गया

Listen to this article

“मोदीजी का झूठ और जुमले का. TiTANIC 4 जून को डूबेगा ”
बीजेपी विकासवाद पर नहीं जातिवावाद पर निर्भर
राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिन भारतीय कांग्रेस कमेटी चरण सिंह जी सपरा के अनुसार तीन चरण के चुनाव होने के बाद, ऐसा दिख रहा है की मोदी सरकार के प्रति लोगों में बहुत गुस्सा है। इस गुस्से ने प्रधान मंत्री की और बीजेपी की नींद उड़ा दी है। बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता, विफलताओं पर जवाब नहीं दे पा रहा है। इसलिए भोदी जी विकसित भारत, सबका साथ सबका विकास, राम मंदिर, 400 पार बाले मुद्दे छोड़कर मटन, मछिली, मंगलसूत्र, मुसलमान, घुसपैठिए, इस्लामीकरण, पाकिस्तान, मंदिर पर बाबरी ताला और अंबानी अदानी की बात करने लगे है। प्रधान मंत्री बौखला गए है। भावनात्मक मुद्दो से, फर्जी राष्ट्रवाद से देश को छल रहे है।
400 सीट जीतकर सविधान को बदलने की ईच्छा इनके अनेक नेताओं ने जताई है। आरक्षण को खत्म करना, बीजेपी और आरएसएस का छुपा एजेंडा है। कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में कहा है की जरूरत पड़ी तो हम आरक्षण 50% के आगे भी ले जायेंगे। क्या मोदीजी इसके लिए तयार है? बीजेपी जातिगत जनगणना का विरोध क्यों करती है बीजेपी की सरकार ने 80 करोड़ जनता को 5 किलो सरकारी राशन का मोहताज बना दिया, छोटा व्यापारी GST की प्रक्रिया और पेनाल्टी से परेशान, 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली है, NEET के, या पुलिस भर्ती के पेपर लीक होते है, भर्तियों में भारी भ्रष्टाचार, पेट्रोल डीजल जीवन आवश्यक वस्तु महंगी। लोगो की आमदनी चवनी और खर्च रुपैया है, घरेलू बचत गिरती जा रही है और घरेलू कर्जा बढ़ता जा रहा है। गरीबों की जेब काटी जा रही है, अमीरों को फायदा हो रहा। पूंजीपति मित्रो को आर्थिक पैकेज, कॉरपोरेट tax में 8% की कटौती, 16 लाख करोड़ भट्टे खाते में डालकर फायदा दिया गया। बीजेपी को Electoral Bond में 8200 करोड़ मिला उसके सामने 4 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए।कांग्रेस अदानियों की नहीं, हिन्दुस्तानियों की सरकार बनाना चाहती है”कल प्रधान मंत्री तेलंगाना में अपने भाषण में अदानी अंबानी का नाम लेकर घिर गए। राहुल गांधी की पिच पर बैटिंग करने पर मजबूर हो गए। अभ उनको उत्तर देना पड़ेगा की उन्हें कैसे पता की अदानी अंबानी के पास कला धन है? अगर पता था तो ED, IT, CBI की रेड क्यों नहीं करवाई? कब होगी रेड ?? बोरी से भरे हुए ट्रक कहा से आए?? क्या MODANI इस रिश्ते में खटास आ गई है? राहुल गांधी तो कहते है की हम अदानियो की नहीं, हिन्दुस्तानियों की सरकार लाना चाहते है। वह तो हर रोज अदानी अंबानी का जिक्र करते है, लेकिन प्रधान मंत्री जी गजनी की तरह भूलते जा रहे है। बीजेपी की राज्य और केंद्र की डबल इंजन की सरकारें भ्रष्ट है। उज्जैन में नगर निगम का प्रस्तुत ११०० करोड़ के बजट में भी भारी भ्रष्टाचार है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, कॉन्ट्रैक्टर के बिल पेंडिंग है, कमीशन खोरी चरमपर है, और शिप्रा नदी में गंदगी बड़ रही है। सीवर का गंदा पानी प्रदूषण बड़ा रहा है। नगर निगम और राज्य सरकार शिप्रा नदी की सफाई में लगातर विफल हो रही है, जनता को झूठे आश्वासन दे रही है।
इसलिए अभ जनता की गूंज कह रही है…हाथ बदलेगा हालात
“जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA”

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे