भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण व घट्टिया विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर उज्जैन में जनसंपर्क कर किया मतदाता पर्ची का वितरण *ये केवल सांसद बनाने का नहीं, मोदी जी को प्रधानमंत्री और सबका विश्वास जीतने का चुनाव है*देश में गुलामी का एक ही प्रतीक बचा है, वो है कांग्रेस* *कांग्रेसी भी अब मानने लगे, फिर बन रही है भाजपा की सरकार* *चुनाव में भ्रम फैला रही, फूट डाल रही कांग्रेस, सतर्क रहें कार्यकर्ता* -श्री विष्णुदत्त शर्मा –

Listen to this article

उज्जैन,9 मई गुरुवार जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने उज्जैन लोकसभा के उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण एवं घट्टिया विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की दशा और दिशा बदली है। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री जी सभी के जीवन में खुशियां ला रहे हैं। कांग्रेस जिस वर्ग को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति करती है, आज वो वर्ग भी यह महसूस करने लगा है कि आजादी के बाद 75 वर्षों में यदि किसी प्रधानमंत्री ने उनके लिए काम किया है, तो श्री नरेंद्र मोदी जी ही हैं। आज बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल रहे हैं, पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। इस वर्ग के लोग भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस इनके बीच भ्रम फैला रही है। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता बिना संकोच के अल्पसंख्यक भाईयों के घर जाएं, उनसे मिलें और उनका विश्वास जीतें। मोदी जी कहते हैं कि हमें सबका विश्वास जीतना है। इसलिए ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं, बल्कि हर वर्ग का विश्वास जीतने का चुनाव है।
*कार्यकर्ता ही पार्टी के चाणक्य, वही रणनीतिकार*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कोई भी कुछ दावा नहीं कर पा रहा था। ऐसे में हमारे गृहमंत्री श्री अमित शाह ने सभी संभागों के कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब मुझे विश्वास है, हम प्रचंड बहुमत से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं और सचमुच आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में इतिहास रच दिया। ये कार्यकर्ताओं की ताकत है। कार्यकर्ता ही पार्टी की रणनीति बनाता है। हर चुनाव में वही प्रत्याशी होता है, चुनाव लड़ता है और जीतता है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है, हमारी आंखों के सामने बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। देश के 17 राज्यों में हमारी सरकारें हैं। ये सब कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव हुआ है। अगले तीन दिन हर कार्यकर्ता को सिर्फ अपने बूथ पर फोकस करना है और हर बूथ पर कमल खिलाने की रणनीति बनानी है। उज्जैन में जीत का इतिहास बनाना है और इतनी बड़ी जीत हासिल करना है कि वो प्रधानमंत्री जी को ताकत दे सके।
*विपक्षी भी मान रहे, भाजपा की ही बनेगी सरकार*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में पूरे देश की जनता ने यह तय कर लिया है कि श्री नरेंद्र मोदी जी को ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार का ये जो नारा है, हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि यह नारा तो विपक्ष ने ही दिया है। कांग्रेस के नेता भी अब यह स्वीकार कर रहे हैं कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। ऐसे में कांग्रेस अब चुनाव के नाम पर औपचारिकता ही निभा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के खून में आज भी अंग्रेजों के जींस है। इसलिए कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, लोगों में जाति-पांति के आधार पर फूट डालने की कोशिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस से सतर्क रहें।
*ये विकसित भारत बनाने का चुनाव है*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत ने सारी दुनिया को अध्यात्म का रास्ता दिखाया है और श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत की आध्यात्मिक शक्ति बढ़ी है। भगवान महाकाल हों, या रामलला, उन्हें साष्टांग प्रणाम करके हमारे प्रधानमंत्री जी राष्ट्र की सेवा करने की शक्ति मांगते हैं। दूसरी तरफ एक मुस्लिम देश के शासक वहां बन रहे मंदिर के उद्घाटन के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को ही बुलाते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और विश्वगुरु के आसन पर पहुंचाने का संकल्प लिया है, जो बात स्वामी विवेकानंद जी ने कही थी। लेकिन इस संकल्प की पूर्ति तक किसी कार्यकर्ता को चैन से नहीं बैठना है। श्री शर्मा ने कहा कि ये चुनाव देश को भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त बनाने, हर गरीब के जीवन में खुशियां लाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री जी ने जो चार जातियां बताई हैं-युवा, महिला, गरीब और किसान। ये चुनाव महिलाओं के सशक्तीरण, किसानों को सक्षम बनाने, नौजवानों को आगे बढ़ाने और गरीबों के जीवन में खुशियां लाने का चुनाव है।
*कांग्रेस के देशद्रोही एजेंडे को जवाब दें*
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 70 सालों तक गरीबी हटाओ का नारा लगाती रही, लेकिन गरीब नहीं हटी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में देश में 30 करोड़ और मध्यप्रदेश में 2.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ, दिग्विजयसिंह और जीतू पटवारी महिलाओं के प्रति कैसी भाषा का प्रयोग करते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में जब कांग्रेस की बहन राधिका खेड़ा ने रामलला के दर्शन किए, तो कांग्रेसियों ने उनके साथ-साथ छेड़छाड़ की। आखिरकार उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के सैम पित्रोदा देश के स्वाभिमान, एकता और अखंडता पर प्रहार कर रहे हैं, भेद पैदा करना चाहते हैं। कांग्रेस विरासत टैक्स के माध्यम से हमारे पूर्वजों की विरासत पर डाका डालना चाहती है और मुस्लिम आरक्षण के माध्यम से पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के आरक्षण पर डाका डालना चाहती है। हमें इस चुनाव में कांग्रेस के देशद्रोही एजेंडे को जवाब देना है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करना है। आने वाले तीन दिनों में हमें हर बूथ पर कांग्रेस के झूठ, कपट, छल और भ्रम का जवाब देना है।
*मैदान से भाग रहे कांग्रेस के प्रत्याशी*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान से भाग रहे हैं। खजुराहो की धरती पर भगवान राम के चरण पड़े थे। वहां कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं लड़ा। भगवान जग्न्नाथ की कृपा से उड़ीसा की एक कांग्रेस प्रत्याशी ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया। देवी अहिल्याबाई की नगरी इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। उज्जैन में भी बाबा महाकाल की कृपा होगी और हम हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाएंगे। हर बूथ पर कमल खिलाएंगे।
*यह राष्ट्रद्रोहियों, रामद्रोहियों को जवाब देने का चुनाव है*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस साल 22 जनवरी को 500 वर्षों के संघर्ष और आंदोलनों के बाद रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हर भारतीय ने उत्सव मनाया, अपने घरों में दीप जलाए। लेकिन इससे कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द हो गया। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजयसिंह, कमलनाथ को कोई खुशी नहीं हुई। इन कांग्रेसियों ने तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा कर उनका अपमान किया। भगवान राम का ये अपमान हम सभी का अपमान है और आने वाला चुनाव इन रामद्रोहियों, राष्ट्रद्रोहियों को जवाब देने का चुनाव है।
*लोगों का जीवन बदल रहीं मोदी सरकार की योजनाएं*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की योजनाएं लोगों का जीवन बदल रही हैं। करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं और जिन्हें नहीं मिले हैं, उनके लिए अगले पांच सालों में 3 करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है, इनमें मध्यप्रदेश के भी 3.62 करोड़ लोग शामिल हैं। अब तो इस योजना में 70 साल तक के हर जाति, धर्म, वर्ग और आय वर्ग के बुजुर्गों को भी शामिल किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर गरीब का जीवन बदलने का जो अभियान चल रहा है, उसे हमें हर बूथ तक ले जाना है और हर बूथ को मोदी बूथ बनाना है। बैठक में राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ महाराज, सांसद प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री चिंतामणि मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, पूर्व विधायक श्री पारस जैन, श्री राजेंद्र भारती, श्री तनवीर अहमद, श्री वीरेंद्र कावड़िया, प्रदेश प्रवक्ता श्री गुलरेज शेख, श्री सनवर पटेल, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री ओम जैन श्री संजय अग्रवाल, श्री जगदीश पांचाल, श्री सत्यनारायण खोईवाल एवं श्री विशाल राजोरिया सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे