भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री तेजस्वी सुर्या मीडिया सेंटर, फ्रीगंज पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कहा की जिस संगठन की स्थापना एक विदेशी ने की इस संगठन के विचार भी विदेशी हो रहे हे।

Listen to this article

कांग्रेस पार्टी की स्थापना ए ओ ह्यूम जैसे विदेशी के हाथों से हुई ऐसे संगठन की विचारधारा भी अब विदेशी हो चुकी है , फिर वो सेम पित्रोदा द्वारा विरासत कर की बात हो या देश की अखंडता के प्रतीक चारों दिशाओं में निवास करने वाले भारतीयों को अफ्रीकन,चाइनीज और अरेबियन बताने का दुष्कथन हो। ये बात भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने उज्जैन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही !
*कांग्रेस टुकड़े टुकड़े विचारधारा को पौषक है*
वास्तव में कांग्रेस देश को क्षेत्र जातियों धर्म और आर्थिक रूप में खंड खंड करने की मानसिकता रखती है यही कारण है कि जातिगत जनगणना, विरासत टैक्स जैसे मुद्दों का कांग्रेस पुरजोर समर्थन करती है ! वास्तव में कांग्रेस टुकड़े टुकड़े मानसिकता को समर्थक एवम् पोषक
है !
*कांग्रेस ब्रिटिश विचारों की समर्थक है*
श्री सूर्या ने कहा कि जिस प्रकार चर्चिल ने भी भारत को एक राष्ट्र नहीं कहा था इस प्रकार की विचारधारा को फिर से राजीव गांधी के राजनीतिक गुरु एवं राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार सैम पित्रोदा भी वही बात अब कह रहे हैं उन्होंने तो आज ऐसा बयान दिया है जिससे कि न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी अपितु भारत का प्रत्येक नागरिक स्तब्ध है ! सेम पित्रोदा ने दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीका की नस्ल है उत्तर पश्चिम भारतीय नागरिक चीनियों की नस्ल है इस प्रकार भारत में एकरूपता एक राष्ट्र नहीं है यह सब बात कांग्रेस की टुकड़े-टुकड़े की मानसिकता और राहुल गांधी द्वारा इन जो जाति के आधार पर आर्थिक सर्वे और आर्थिक जनगणना करवाने की बात कही जा रही है तुलनात्मक रूप से देखे तो सैम पित्रोदा और राहुल गांधी की बातों में काफी समानता है या यूं कहें कि एक जैसी मानसिकता।है तो भी गलत नहीं होगा !पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री वैभव पवार, राष्ट्रीय महामंत्री श्री चहल,भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, श्री विशाल राजोरिया, श्री अमय आप्टे, श्री जयंत गरुड़, श्री दिनेश जाटवा, श्री राकेश पंड्या सम्मलित रहे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे