संध्या जी ने सभी से अधिक से अधिक राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की इस क्रम में समाजसेवी नंदराम जाट बाबूलाल जी पोरवाल शेर सिंह जी राठौड़ जगदीश जी दाढ़ी कैलाश चंद जी रावल हुकुम सिंह सरपंच बड़ी तिलावत के सरपंच साहब ओम प्रकाश राठौड़ आदि ने अतिथियों कासम्मान किया हम समस्तकार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामना देते हुए आने वाली 13 तारीख को राष्ट्रीय गीत में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत जोश के साथ राष्ट्रीय हित में अपनी आवाज बुलंद की
2024-05-08