*ये चुनाव मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है- अनिल फ़िरोज़िया*भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने किया उत्तर विधानसभा में जनसंपर्क*

Listen to this article

उज्जैन। वोट करने से पहले राष्ट्रवाद का विषय सर्वोपरि होना चाहिए, हमें ऐसी सरकार को चुना है जो राष्ट्रवाद को प्रथम मानती हो, देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना हमेशा होनी चाहिए क्योंकि दल से बड़ा देश है और देश से हम सभी हैं यह बात जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल फ़िरोज़िया ने कही।ज़िला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का जनसंपर्क विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में उत्तर विधानसभा में प्रारम्भ हुआ । जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल फ़िरोज़िया ने कहा कि यह चुनाव मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। हम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे।पिछले 10 साल के अंदर मोदी ने राम मंदिर निर्माण से लेकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तक सारे वादों को पूरा करने का काम किया है। आज का भारत घर में घुस कर मारता है और मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को रौंदकर सुख चैन का वातावरण बनाने का काम हुआ है। भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का जनसंपर्क गुदरी चौराहा से प्रारम्भ होकर पानदरीबा से कार्तिकचोक से दानीगेट चौराहा, सत्यनारायण मंदिर, कमरीमार्ग, केडी गेट चौराहा, नयापुरा, नीम चौक 64 योगनी माता मंदिर, पीपलीनाका, गुमानदेव हनुमान मंदिर के सामने, लालबाई फूलबाई, जीवाजीगंज थाना से एसबीआई बैंक अब्दालपुरा, निकास चौराहा से तेलिवाडा चौराहा से लखेरवाडी से कांच का घोड़ा भागसीपुरा से उपकेश्वर चौराहा से निलिया बाखल से तोपखाना होते हुए इंदौर गेट पर जनसंपर्क समापन हुआ । इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, जगदीश पांचाल, ओम अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, हेमंत वर्मा, जितेंद्र कुमावत, अजय तिवारी, मुक्तक गोस्वामी, प्रकाश शर्मा, शानू मेहता, चेतन अरोण्या पार्षद,गब्बर भाटी, हेमंत गेहलोत, गजेंद्र हिरवे, रजत मेहता सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे