*राष्ट्रहित के मुद्दो को लेकर तराना के कांग्रेस पदाधिकारी नंदलाल जाट शेर सिंह राठौड़ मनीष शर्मा विक्रम सिंह गुर्जर आदि ने होटल ओमकार पैलेस मैं पत्रकारों से चर्चा में जानकारी देते हुए बताएं

Listen to this article

तराना तहसील के कांग्रेस के कई वरिष्ठ एवं जिला पदाधिकारी कई वर्षों से झूठ, नौटंकी, से हो रहे परेशान होकर भाजपा कि शरण में हमारे परममित्र तराना विधायक एवं उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी झूठ, मक्कारी नोटंकी के मसीहा कीअगर म.प्र. में कोई प्रतियोगिता हो जाए तो उसमें सबसे नं. 1 पर रहेंगे हमारे महेश जी परमार आज लगभग 18-20 वर्ष के कार्यकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर विधानसभा विधायक को हमारे सभी वरिष्ठ एवं सम्माननीय पदाधिकारी तन-मन-धन से जो जिले के कई पदों पर रहे एवं तहसील की भी जवाबदारी सम्भाली और शुरु से हर जगह साथ में रहकर हर क्षेत्र में पूर्ण सहयोग निघ्छ से काम किया।
मगर क्षेत्र में सैकड़ो जगह झूठी घोषणा एवं लोगों को झूठे प्रलोभन देकर सभी तरह की नौटंकी काम निकालने के लिए अपना मतलब सिद्ध करने के लिए जितनी भी चालबाजी, चापलूसी, झूठ मक्कारी जो भी दुनिया में लोगो को गुमराह करने के फार्मूले होते है वो सभी फार्मूले हमारे परममित्र लोकसभा प्रत्याशी उज्जैन जिले के महेश जी परमार टेक्नीकल का पूरी नौटंकी के साथ पूरी तरीके से करते है।हमें कोई किसी पार्टी से विशेष मसला नहीं मगर हम उज्जैन जिले की जनता को हमारा परिवार मानते है अगर यहां पर यह झूठ विकास एवं निर्माण के नाम पर आपके सामने भरपूर झूठ परोसा जाएगा, हमें भी 18-20 साल से बहुत झूठ परोसा गया है। इसलिए झूठ, नौटंकी और चालबाजों से बचे एवं अपने क्षेत्र और उज्जैन जिले के विकास और निर्माण को ध्यान में रखकर राष्ट्रहित का ध्यान रखकर ऐसे मक्कार, झूठका चोला पहने हुए नौटंकीबाज लोगों से बचे और उचित निर्णय लेकर हमारे क्षेत्र के सैकड़ो नेता एवं कार्यकर्ता एवं हजारो- मतदाता झूठ और मक्कारी का पूरा-पूरा हिसाब करेंगे। वह भाजपा की सदस्यता लेंगे यह बात नंदलाल सिंह जाट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शेर सिंह राठौड़ पूर्व जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनीष शर्मा राजेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के राम उज्जैन जिले एवं विधानसभा के कई कार्यकर्ता संगठनों के साथ अब भाजपा मैं शामिल होकर कार्य करेंगे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे