रंग पञ्चमी पर्व पर प्रति वर्ष निकलने वाले श्री महाकालेश्वर वीरभद्र ध्वज चल समारोह समिति के तत्वावधान में सम्मिलित किये जाने हेतु मंदिर सभामंडपम में विधिवत ध्वज-पूजन संध्या 5.30 बजे सम्पन्न हुआ. पूजन में मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज सिंह जी, मंदिर प्रशासक एवम अपर कलेक्टर मृणाल मीना जी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्माजी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण, पुजारी आशीष गुरुजी, पुजारी राम गुरुजी, पुजारी प्रदीप गुरुजी, पुरोहित अशोक गुरुजी, पुरोहित नवनीत गुरुजी, सुभाष गुरुजी , अन्य पुजारी जी, पुरोहित जी एवं अधिकारी व श्रद्धालु गण सम्मिलित हुए. ध्वज पूजन के बाद पुजारी, पुरोहित गण , श्रद्धालुओं आदि ने पूरे उत्साह से मन्दिर स्थित कोटी तीर्थ एवम परिसर में ध्वज लेकर परिक्रमा ढोल व बाजे के साथ की.
इसी तरह :श्री महाकालेश्वर भर्तृहरि विक्रम ध्वज चल समारोह समिति ( सिंहपुरी ) को मन्दिर द्वारा परम्परा के सम्यक निर्वहन हेतु विधिवत ध्वज प्रदान किया गया .
2024-03-30