*नगर पालिका निगम की रंग पंचमी पर निकली नगर गेर*स्पिलिंकर मशीन (एंटी स्मोग गन) से उड़ाया रंग*

Listen to this article

*उज्जैन* रंगपंचमी के अवसर पर नगर निगम द्वारा नगर गेर का आयोजन किया गया। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा ध्वज पूजन कर नगर गेर का शुभारंभ महाकाल मंदिर से किया गया। गेर में शहरवासी उत्साह, उमंग के साथ सम्मिलित हुई एवं गेर का आनंद लिया। स्पिलिंकर मशीन (एंटी स्मोग गन) से रंग उड़ाया गया जो आकर्षण का केंद्र रही।
महाकाल मंदिर से प्रारम्भ हुई नगर गेर महाकाल चौराहा, गुदरी, पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर पर समापन हुआ। नगर गेर में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए तथा बेंड पर सुमधुर गानो एवं डोल, ताशे पर खुब थिरके, नगर गेर में फायर फाइटरों, टेंकरो एवं स्पिलिंकर मशीन (एंटी स्मोग गन) से रंगीन पानी की बौछार की गई वही तीन ब्लोबर द्वारा गुलाल उड़ाया गया। निगम द्वारा फायर फाइटरों में रंगीन पानी की बौछार के लिए गुलाबी एवं केशरीयां रंग मिलाया गया वही खुशबुदार इत्र भी डाला गया। साथ ही ब्लोबर के माध्यम से गुलाल उड़ाया गया। बेंड एवं ढोल समुह के साथ ही पानी की बौछार के लिए फायटर एवं टेंकर तथा गोपाल मंदिर पर फव्वारे की व्यवस्था की गई जिसका नागरिको द्वारा जमकर आनन्द उठाया गया। निगम द्वारा गेर में उपस्थित नागरिकों के लिए पड़ाव स्थल गोपाल मंदिर पर ठण्डाई एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे