*अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत महा आरती व दीपोत्सव का हुआ आयोजन*देश-दुनिया में सनातन के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का पांच सदियों का इंतजार समाप्त हो गया है – अनिल जैन कालुहेड़ा*

Listen to this article

500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में स्वच्छता अभियान, धार्मिक एवं पूजन-पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा महाआरती व दीपोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि अयोध्या मैं श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत उज्जैन मे दोप. 12 बजे कंठाल पर महाआरती व सांय 7 बजे शहीद पार्क पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शहीद पार्क पर दीप लगाकर आतिशबाजी कर राम जी की आरती की गई । इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने नगरवासियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई देते हुए कहा कि आज संपूर्ण भारत राममय होकर आनंदित है, हर मन प्रफुल्लित है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और प्रयासों से भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और देश-दुनिया में सनातन के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का पांच सदियों का इंतजार समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में आज श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं हुई है, बल्कि यह समारोह विश्वगुरु के पद पर भारत की पुर्नप्रतिष्ठा का अहम पड़ाव बन गया है। इसके लिए मैं देश और नगरवासियों को बधाई देता हूं। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ओम जैन, रूप पमनानी, राकेश पंड्या, प्रमिला यादव, संजय ठाकुर, दिनेश जाटवा, उमेश सेंगर, अनिल शिंदे, जयन्त राव गरुड़, कल्याण शिवहरे, सुभाष डोडिया, प्रभुलाल जाटवा, जितेन्द्र कृपलानी, राजकुमार बंशीवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे