उज्जैन. अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में उज्जैन के चार धाम मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांतिस्वरूपानंद जी महाराज की प्रेरणा से भव्य उत्सव मनाया गयाl सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना और दोपहर 12:00 बजे मंगल जन्म आरती की गई इसके पश्चात मृणालिनी नृत्य संस्थान के कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रभु श्री राम जी की स्तुति की गई इस मौके पर भगवान राम की वेशभूषा में राम जी लक्ष्मण जी सीता मैया और हनुमान जी शामिल हुएl राम स्तुति के बाद महाकाल आरती कार्यक्रम का समापन हुआl इस मौके पर चार धाम मंदिर परिवार की तरफ से नृत्यांगना मृणालिनी चौहान और सभी कलाकारों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में चार धाम मंदिर के व्यवस्थापक पंडित राम लखन जी शर्मा तथा पंडित जमुना प्रसाद जी पंडित महेंद्र शास्त्री जी मौजूद थे
2024-01-22