परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुवा गुरुनानक घाट गुरु द्वारे में आज शहीदी दिवस पर्व के चलते ,लगभग 400 युवा युवतियो सहित उनके लगभग 1000 परिजनों ने उपस्तिथ होकर कार्यक्रम में भाग लिया

Listen to this article

परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुवा
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन मे क्षिप्रा मैय्या के किनारे अवस्तिथ गुरुनानक घाट गुरु द्वारे
में आज शहीदी दिवस पर्व के चलते ,लगभग 400 युवा युवतियो सहित उनके लगभग 1000 परिजनों ने उपस्तिथ होकरकार्यक्रम में भाग लियाराजस्थान,महाराष्ट्र,बुलडाणा,नासिक,गुजरात उत्तराखंड, खंडवा,होसंगाबाद,इटारसी, रतलाम,मंदसौर,से पधारे सभी युवक युवतियों का आपसी परिचय कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एडमिन गिरधारीलाल दुआ,राष्ट्रपति द्वारा सम्मनित शिक्षक,तथा
श्याम जी गुलाटी महीदपुर रोड ने किया। इस सम्मेलन में सभी युवकों ,युवतियो ने परिचय प्राप्त किया.बायो डेटा का आदान प्रदान किया,लड़को की अपेक्षा लड़कियों की उपस्थिति कम रही जिसका कारण स्टेट के बाहर जॉब
होना बताया गया।पूरन अरोरा,गोपाल कालरा श्याम गुलाटी नंदलाल सतीजा हरीसिंग टक्कर नारायण गेरा, टोनी उथरा ,मनोहर मल्होत्रा,ने मुख्य संचालक चरनजीत खुराना कोटा ,,संजीव पंजाबी,अजय जुल्का जी उज्जैन अरोड़ा वंशीय ,खत्री समाज उज्जैन,
जोगिंदर सिंह सलूजा नीमच (कुबेर,संदेश,) सुषमा कपूर,अंजू गुप्ता,श्यामसुंदर वाधवा,
नीरू दुग्गल स,सुरेंद्र सिंह डंग,जसविन्दर सिंह ठकराल,
गुरुनानक घाट गुरुद्वारा प्रबंध प्रधान त्रिलोचन सिंह बाबा जी,का पग बांधकर पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया,जानकारी एडमिन नीरू दुग्गल ने प्रदान की

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे