उज्जैन 19 दिसम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं पर आधारित विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्रित है। आज मंगलवार 19 दिसम्बर को उज्जैन जिले की समस्त जनपद पंचायतों की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर आयोजित कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभांवित किया गया। ग्राम पंथपिपलाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं समस्त विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को हितकारी मूलक जानकारी एवं हितग्राहियों के पंजीकरण की कार्यवाही की गई। जनअभियान परिषद ब्लाक समन्वयक श्री अरुण व्यास ने छात्रों को नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम एवं जनअभियान परिषद के बारे में विस्तार से परिचय दिया। प्रस्फुटन समिति के गोविंद श्रीवास्तव ने बैंक सेवाओं तथा उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराए गए व प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने सहभागिता की एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम नायाखेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणजनों को दी गई। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को हितकारी मूलक जानकारी एवं उनके पंजीकरण की कार्यवाही की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मंगलवार 19 दिसम्बर को जिले की जनपद पंचायत महिदपुर के ग्राम महू में कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी के साथ-साथ कृषि विभाग की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें कृषकों को ड्रोन के माध्यम से प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। बड़नगर जनपद पंचायत के ग्राम कुलावदा, मलोरा, भाटपचलाना, नौगावां, जनपद पंचायत खाचरौद के ग्राम खेड़ावदा, तराना जनपद पंचायत के ग्राम भड़सिंबा, उज्जैन जनपद पंचायत के ग्राम पंथपिपलई, नायाखेड़ीश्री राजेश धानक सरपंच ग्राम पंचायत नाया खेड़ी, सचिव ग्राम पंचायत श्री लखन जाट ग्राम पंचायत नया खेड़ी सहायक सचिव अश्विन व्यास भीउपस्थित थे एवं घट्टिया जनपद पंचायत के ग्राम अमरपुरा, झीतरखेड़ी में कार्यक्रम आयोजित कर शिविरों के माध्यम से एवं आईईसी वेन के माध्यम से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति एवं जनअभियान परिषद के द्वारा भी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर पीड़ितों की जांच कर प्रारम्भिक उपचार उपलब्ध कराया गया। उपस्थित कृषकों को कृषि विभाग के द्वारा प्राकृतिक खेती के लिये ड्रोन के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की 19 योजनाएं चिन्हित हैं। इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिये आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की प्रमुखता से जानकारी और उनके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये जिले की प्रत्येक जनपद पंचायतों में मोबाइल वेन भ्रमण कर मोबाइल वेन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन, सरकार की योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से सम्बन्धित चलचित्र प्रदर्शित किये जा रहे हैं। उक्त वेन सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भ्रमण करना प्रारम्भ कर दिया गया है। यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभ लेने के लिये आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता के लिये क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इस दौरान ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी से भी ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मेला, उज्ज्वला योजना, किसान, पशुपालक, मछुआरों के लिये क्रेडिट कार्ड के आवेदन लेने और बैंकों से समन्वय के लिये स्टाल भी लगाये जा रहे हैं। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं शामिल कर ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित करने के लिये आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं की गतिविधियां से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं अपने-अपने अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।
2023-12-19