*भारतीय डाक विभाग द्वारा अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम का विशेष कवर अनावरण सम्पन्न*

Listen to this article

*भारतीय डाक विभाग अवंतिकापेक्स 2023 द्वारा मालवा संभाग उज्जैन के जिला स्तरीय डाक टिकट फिलाटेली प्रदर्शनी एवं विशेष अनावरण समारोह के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इन्दौर परिक्षेत्र इन्दौर विशेष अतिथि मृणाल मीणा आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उज्जैन, एस.के. ठाकरे, अध्यक्ष प्रवर अधीक्षक डाकघर मालवा संभाग उज्जैन, डाॅ. सुधीर भाई गोयल संस्थापक संचालक अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन, शिवानंदजी गिरि महाराज संचालक माँ बगलामुुखी शक्तिपीठ चेरिटेबल ट्रस्ट खाचरौद की उपस्थिति में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम का विशेष कवर अनावरण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला स्तरीय डाक टिकट फिलाटेली प्रदर्शनी का भी उद्घाअन किया गया। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती देवी के चित्र पर दीप प्रज्वलन-माल्यार्पण कर हुआ।*
सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इन्दौर परिक्षेत्र इन्दौर* ने भारतीय डाक विभाग की अनेक योजनाओं और विशेष कवर अनावरण की जानकारी दी।
मृणाल मीणा आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन* ने अपने उद्बोधन में भारतीय डाक विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी योजनाओं और कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी सभी लोगो तक पहुंचे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो और उज्जैन का नाम गौरवान्वित हो।
*सुधीर भाई* ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज यह ऐतिहासिक क्षण है, मुझे प्रसन्नता है भारतीय डाक विभाग का कार्य जीवंत रहेगा जो समाज के सभी वर्गों के लिए घर पहँुच सेवा प्रदत्त करने का है। हम कितनी भी आधुनिक सेवाऐं प्राप्त करें किन्तु भारतीय डाक विभाग का काम अतुलनीय है। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का सम्मान कर पौधा अर्पण किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे