*अमरावती मे 111 फीट की हनुमानजी की मूर्ती स्थापित करने व रथयात्रा को लेकर महाराष्ट्र अमरावती के अविनाश काले श्री बबलू गुरु महाराज एवं खुश उपाध्याय मीडिया प्रभारी ने पत्रकारों से चर्चा मैं प्रेस क्लब पर जानकारी दी

Listen to this article

उज्जैन भक्ती शक्ती रथ यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा 2 दिसंबर शनिवार सुबह 8.30 बजे विधायक रवी राणा एवं सांसद श्रीमती नवनीत रवी राणा द्वारा किया जाएगा उनका मंदिर परिसर मे आगमन सुबह 9 बजे_प्रभू श्री महाकाल बाबा के दर्शन एवं पूजा सुबह 9.45 पर कलश पूजन, सुबह 10 बजे रथपुजन एवं संबोधन सुबह 11 बजे_भक्ती शक्ती रथ भगवा ध्वज दिखाकर इंदौर की ओर रवाना किया जायेगा यह जानकारी गुरुवार 30 नवंबर पत्रकार वार्ता में प्रेस क्लब पर देते हुए बताया
सभी धर्मप्रेमी एवं सनातनी श्रद्धालु माता पिता भाई बहनों को सूचित किया जाता है की हनुमान चालीसा पठण करने पर उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा राजदोह के झुटे मामले दर्ज कराकर 14 दीन जेल की सजा भुगतने वाले महाराष्ट्र के अमरावती निवासी धर्मप्रेमी कर्मठ युवा विधायक रवी राणा एवं हिंदू शेरणी सांसद श्रीमती नवनीत रवी राणा अमरवती स्थित हनुमान गढ़ी में प्रभू श्री हनुमानजी की एक सो ग्याराह फीट उची मूर्ती स्थापित करनेवाले है. इस मूर्ती स्थापना हेतू श्री राम जन्मभूमी तथा हनुमान गढी अयोध्या की पावन मिट्टी विभिन्न कलशो में विधिवत पूजन कर संकलित की गई है यह पवित्र मिट्टी अमरावती स्थित हनुमान गढ़ी में स्थापित होनेवाली एक सो ग्यारह फीट उची हनुमान मूली शीलाण्यास समारोह में मान्यवर संत महंत तथा आंतरराष्ट्रीय कथा वाचक परमपुज्य प्रदिपजी मिश्रा इनके करकमलों द्वारा विधायक रवी राणा एवं सांसद श्रीमती नवनीत रवी राणा करनेवाले है. श्री शिवाय नमोस्तभूहर समस्या का हल एक लोटा जल मंत्र देनेवाले आंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प.पू.श्री प्रदीप जी मिश्रा इनकी सुमधुर वाणी से हनुमान गढी शिवमहापुराण का आयोजन हनुमान चालीसा चॅरिटेबल ट्रस्ट विधायक रवी राणा एवं सांसद् श्रीमती नवनीत रवी राणा द्वारा शनिवार 16 दिसंबर से 20 दिसम्बर तक हनुमान गढ़ी छत्री तलाव रोड अमरावती में होनेवाला है इस हनुमान गढी शिवमहापुराण कथा के उपलक्ष में शुक्रवार 15 दीसंबर को अमरावती में लाखो माता बहनों के सहभागिता से प.पू. प्रदीपजी मिश्रा, विधायक रवी राणा एवं सांसद श्रीमती नवनीत रवी राणा इनके अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी विशेष सूचनाःजो माता बहने इस कलश यात्रा में शामिल होगी उनके लिये कथा स्थल पर बैठणे की विशेष रूप से उचित व्यवस्था की जाएगी.
जो प्रभू श्रीराम का नहीं जो भगवान श्री हनुमान का नहीं वो किसी काम का नहीं यह विचारधारा रखने वाले ये विधायक तथा सांसद है. विधायक रवी राणा, सांसद श्रीमती नवनीत रवी राणा द्वारा यह पवित्र रथ हर जिल्हे में घुमकर नगर भ्रमण करेगा! चलो अमरावती चलो हनुमान गढ़ी चलो अमरावती हर हर महादेव का नारा लगाईये श्री शिवाय नमोस्तभ्यु बोलिये और हनुमान गढी अमरावती चलिये ऐसा आवाहन आयोजक द्वारा किया गया है।आंतरराष्ट्रीय कथावाचक प.पू. प्रदीपजी मिश्रा इनके मधुर वाणी से होनेवाले शिवमहापुराण का लाभ लिजिये कथा प्रारंभ शनिवार दिनांक 16 दिसंबर कथा समापन बुधवार 20 दिसंबर, समय दोपहर 1से 4 उ निमंत्रक – श्री बबलू, गुरु महाराज श्री महाकाल मंदिर श्री गौरव महाराज श्री महाकाल मंदिरश्री दिनेश सेठीया समाजसेवक जितु दुधाने जिल्हाध्यक्ष युवा स्वाभिमान पार्टीअविनाश काळे विधायक/सांसद प्रतिनिधी खुश उपाध्याय मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे