उज्जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां रतलाम, उज्जैन व मंदसौर जिले के लगे हुए विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे। उज्जैन संसदीय क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र जिनमें बड़नगर, नागदा-खाचरौद, महिदपुर व आलोट शामिल है। इस रैली में कार्यकर्ता व आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इन सभी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भी रैली में शामिल होकर अपने पक्ष में मत करने की अपील करेंगे।
यह बात सांसद अनिल फिरोजिया ने संभागीय मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस र, कॉन्फ्रेंस में कही। बागी प्रत्याशी को लेकर कहा र, कि बड़नगर से शांतिलाल धबाई, कुलदीप बन्ना, श्याम विशनवाणी और आलोट से रमेश मालवीय ने फॉर्म वापस लेकर पार्टी के प्रति अपनी आस्था दिखाई है। वहीं महिदपुर से प्रतापसिंह ने फॉर्म वापस नहीं लिया है, जिस पर पार्टी जल्द ही एक्शन लेगी और एक दो दिन में निर्णय करेगी। मेडिकल कॉलेज बनने में हुई देरी को लेकर कहा कि भूमिपूजन हो गया है, सांसद अनिल फिरोजिया संबोधित करते हुए।संहिता के बाद काम शुरू हो जाएगा। कुछ तथाकथित लोग उज्जैन का विकास नहीं चाहते, इसलिए काम टल गया था। आचार संहिता के बाद प्राथमिकता से मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन होगा। इधर, मोदी के कार्यक्रम को लेकर सांसद ने कहा कि चार विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता मोदी को सुनने पहुंचेगे। मोदी 9 साल के कार्यकाल में 38 बार मध्यप्रदेश में आ चुके हैं और लाखों सौगातें दे चुके हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया, सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल, दिनेश जाटवा, अपूर्व देवड़ा भी मौजूद रहे।
2023-11-04