पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया सवार वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन कराने हेतु उज्जैन जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है तथा यातायात नियमो का पालन करने के संबंध में स्कूलो/कॉलेजो में थाना प्रभारी यातायात श्री दीलीप सिंह परिहार द्वारा छात्र/छात्राओ को जागरुक किया जा रहा है।
अभियान के तहत थाना प्रभारी यातायात द्वारा कार्मेल कॉनवेंट स्कुल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लगभग 1500-1800 छात्र छात्राओं को, 18 वर्ष के पूर्व बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में बैठने के दौरान हेलमेट तथा चार पहिया वाहन मे बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग की अहमियत, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने, सड़क पर चलते समय एवं सड़क पार करते समय सावधानियां, पुलिस एवं घायलों की सदैव मदद करने तथा इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने के साथ-साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने एवं कराने की समझाइश दी गई, बाद यातायात नियमो के संबंध में छात्र / छात्राओ व स्कुल स्टॉफ को पेंपलेट्स भी वितरित किये गये ।
2023-10-04