भाजपा ने किया सनातन धर्म के संवाहक पूज्य संतों का सम्मान सनातन सूर्य के समान हे जिसको मिटाने का विचार करने वाले स्वयं भस्म हो जाएंगे – संत समाज

Listen to this article

उज्जैन सनातन धर्म सूर्य के समान सदैव रहने वाला धर्म है और जो यह सोचता है की सनातन को मिटा देंगे तो सनातन को मिटाने वाले स्वयं भस्म हो जाएंगे उनका अपना राजनीतिक विचार अलग हो सकता है लेकिन धर्म के प्रति किसी का दुस्साहस बर्दास्त नही दुस्साहस ना करें वर्ना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे उक्त बातें संतो ने अपने सम्मान के अवसर पर व्यक्त की ।
उज्जैन सदैव सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के उपरांत आज भी अपने सम्पूर्ण सामर्थ से अपने दायित्व का निर्वहन करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संतों का उनके आश्रम में पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने संतों का सम्मान किया गया और आगामी 5 अक्टूबर 2023 को महाकाल लोक फेस 2 के लोकार्पण का आमंत्रण भी दिया उपरोक जानकारी देते हुए संत सम्मान समिति के प्रभारी जगदीश पांचाल ने बताया की महानागार भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में संतो का सम्मान कर अपना दायित्व निर्वहन किया सम्मान समारोह के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्री मति कलावती यादव ने भरतहरी गुफा के गादीपति पीर रामनाथ महाराज वाल्मीकि धाम के बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, दत्तअखाड़ा के पीर सुंदरपुरी जी महाराज, राधे राधे बाबा, आचार्य शेखर जी महाराज, डॉक्टर महंत रामेश्वरदास जी महाराज, महंत भगवानदास जी महाराज, स्वामीनारायण के आनंद जीवनदास स्वामी, हजारी हनुमान मंदिर के महंत कासीदास जी महाराज का सम्मान कर महाकल लोक के 2 फेस के लोकार्पण समारोह हेतु आमंत्रित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल, विनोद बारबोटा, सुभाष डोडिया, पार्षद गब्बर भाटी, पंडित गिरीश शास्त्री, शानू मेहता, सुरेंद्र सांखला, सुरेंद्र यादव, अनिल धर्मे, विनिता शर्मा, विक्रम गोंदिया, पुरषोत्तम शर्मा, विकास मालवीय, अशोक कायत, राजेश पांचाल, आनंद सिंह खींची, पप्पू जाट, अनिल श्रीवास्तव, रामेश्वर गहलोत, धर्मेंद्र सोलंकी, तपेश माहेश्वरी उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे