स्वर्णिम भारत मंच ने 101 वरिष्ठ नागरिकों का गृहस्थ ऋषि की उपाधि देकर पग पूजन कर शॉल, श्रीफल अभिनन्दन पत्र के साथ सम्मानित किया निशुल्क भोजन सेवा के 4 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ अनूठा आयोजन

Listen to this article

उज्जैन । शहर में एक ऐसा अनूठा आयोजन जिसने भी देखा उसने खूब सराहना की । किसी की आंखों से छलके आंसू तो कोई का गला भर गया । अपना होता सम्मान देख हर कोई बुजुर्ग दुआ दे गया । क्या रीत निभाई बुजुर्गो के पग पूज कर सबकी आंखे भर आई । स्वर्णिम भारत मंच द्वारा निशुल्क भोजन सेवा के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 101 वरिष्ठ नागरिकों को गृहस्थ ऋषि की उपाधि देकर सम्मानित किया । अक्षत रोली चावल से स्वागत किया पुष्प बरसाकर पग पूजे । स्वर्णिम भारत मंच ने एक साथ 101 वरिष्ठ नागरिकों का गृहस्थ ऋषि की उपाधि देकर 101 वरिष्ठ नागरिको का पग पूजन कर शॉल, श्रीफल अभिनन्दन पत्र के साथ स्वर्णिम भारत मंच ने किया सम्मानित । स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि निशुल्क भोजन सेवा के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा एक अनूठा आयोजन किया गया जिसमें 101 वरिष्ठ नागरिकों को गृहस्थ ऋषि की उपाधि देकर पुष्प वर्षा कर पग पूजे । यह अद्भुत संगम देखकर सभी भावुक हो उठे । अवसर था स्वर्णिम भारत मंच द्वारा निशुल्क भोजन सेवा के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष का । निशुल्क भोजन सेवा प्रकल्प की शुरूआत 1 अक्टूबर को आज से 4 वर्ष पूर्व 2019 में की थी । स्वर्णिम भारत मंच का संकल्प है कि किसी भी वृद्ध को भोजन के लिए अपने घर की दहलीज छोड़कर अन्य स्थान पर नही जाना पड़े । अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा रविवार को दशहरा मैदान स्थित आस्था गार्डन परिसर में एक अनूठा आयोजन किया गया जहां पर 65 वर्ष से लेकर 88 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों जिसमें प्रमुख दिवाकर जी नातू, मनोहर जी वैरागी, ,डा. विमल गर्ग,डा.अशोक खंडेलवाल, प्रकाश चित्तोड़ा, डा. शिव चौरसिया, डा. ओ पी पालीवाल, डा.पुष्पा चौरसिया, मोतीलाल श्रीवास्तव, राजकुमार भटनागर , डा.सुभाष जैन, अनिल कासलीवाल, सुश्री किरण जुनेजा, श्रीमती आभा शर्मा, लायन सुभाष दुबे, दुर्गेश विजयवर्गीय, केशव जोशी,शोभा जोशी, किशोर कुलकर्णी , एल एन सोलंकी,किरण कुलकर्णी, कल्पना चौहान, एन एस राठौड़ , सुभद्रा सक्सेना , भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहित 101 वरिष्ठ नागरिकों का शॉल, श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र के साथ स्वर्णिम भारत मंच द्वारा पाद पूजन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुमधुर गानों भजनों की भी प्रस्तुति गायक हंसा शर्मा , अदिति निगम व संजय श्रीवास्तव की टीम द्वारा दी गई
स्वर्णिम भारत मंच की ओर से वरिष्ठ जनों का पग पूजन अरविंद जैन ,संजय सक्सेना , दिनेश श्रीवास्तव ,जितेंद्र बैरागी , शशिराज भटनागर, अनुपमा श्रीवास्तव, अभय नरवरिया , संजय श्रीवास्तव, अशीष अष्ठाना , दीपक जाट, नरेंद्र मालवीय , प्रेम वाधवानी , चेतना श्रीवास्तव ,पल्लवी भटनागर , रेखा भार्गव ,अलका शर्मा आदि ने किया । कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार जैन ने किया आभार जितेंद्र बैरागी ने माना ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे