सवैया सम्राट स्व. श्री दुलेसिंह सिकरवार स्मृति अ.भा. कवि सम्मेलन डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन दुलेसिंहजी सिकरवार 02 अक्टूबर 2023, सोमवार, रात्रि 8:30 बजे अभिव्यक्ति मंच, शहीद पार्क, फ्रीगंज, उज्जैन

Listen to this article

उज्जैन/ नगर के प्रसिद्ध कवि एवम साहित्यकार सव्वैया सम्राट स्व. श्री दुले सिंह सिकरवार की पुनीत पावन स्मृति में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
यह जानकारी स्व. श्री दुले सिंह सिकरवार स्मृति मंच के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्याम सिंह सिकरवार ने देते हुए बताया की दादा दुले सिंह जी सिकरवार की स्मृति में सोलहवे पुण्य स्मरण पर म.प्र. शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार 02 अक्टूबर 2023 सोमवार को आयोजित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कविगण सर्व श्री डॉ. शैलेन्द्र मधुर गीतकार प्रयागराज,आर्यन ऐरावत गीतकार बनारस, नरेन्द्र अटल वीररस महेश्वर, डॉ. अनिता सिंह नई दिल्ली, कुलदीप रंगीला हास्य देवास, डॉ. विक्रम विवेक हास्य व्यंग तराना, दिनेश दिग्गज हास्य व्यंग उज्जैन कविता पाठ करेगें। कवि सम्मेलन के सूत्रधार नगर के वरिष्ठ कवि, गीतकार सतीश सागर है । 02.10.2023 को स्थानीय शहीद पार्क के अभिव्यक्ति मंच पर आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन के अतिथि होंगे डॉ. मोहन यादव मंत्री उच्च शिक्षा,श्री राजेंद्र आगाल वरिष्ठ पत्रकार व राजनेतिक विश्लेषक भोपाल एवम डॉ. रमण सिंह सिकरवार पूर्व पुलिस महानिरीक्षक।
नगर के सुधि व रसिक श्रोताओं से अनुरोध है की कवि सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर काव्य रस का आनन्द लेवे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे