वैश्विक स्तर का तीन दिवसीय निर्मल ज्ञान प्रोग्राम का आगाज ध्यान की गहराई और तनाव प्रबंधन पर रहा पहला स्तर

Listen to this article

उज्जैन। शहर में वैश्विक स्तर का तीन दिवसीय निर्मल ज्ञान प्रोग्राम(NGP) शनिवार से प्रारम्भ हो गया। इस कार्यक्रम के विविध सत्रों की शुरुआत ध्यान की गहराई और तनाव प्रबंधन को दूर करने के उपाय से हुई। नगर समन्वयक कल्पेश मोर्य ने बताया कि माताजी निर्मल देवी के चरणों मे पुष्प अर्पण से प्रारंभ आयोजन में सहजयोगियों को निर्मल ज्ञान प्रोग्राम(NGP) के तहत बृजेश पांडेय कानपुर,योगेश अगिवल हैदराबाद,
प्रद्योत राज और अनंदिया बेंगलुरु तथा भरत कुलकर्णी और रुणा कुलकर्णी इंदौर के द्वारा विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इस तीन दिवसीय आयोजन में उज्जैन जिले सहित प्रदेशभर के 400 से अधिक पंजीकृत सहजयोगी शामिल हुवे है। तीन दिन तक आधनिक संचार एवं संगीत के माध्यम से ध्यान की गहराइयों को समझाया जाएगा।
कल्पेश मौर्य ने बताया कि माताजी निर्मला देवी प्रणीत सहजयोग के माध्यम से स्कील, डिजायर और नॉलेज पर केंद्रित सभी सत्र रहेंगे,जोकि वैश्विक स्तर के रहेंगे।
यह आयोजन माँ नर्मदा वाटिका,पंचक्रोशी मार्ग,शकरवासा में हो रहा है।समापन सोमवार को दोपहर 2 बजे होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे