उज्जैन 16 सितम्बर। शनिवार को संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा उज्जैन जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा गया कि मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारों के कल्याण के प्रति के सजग है। 7 सितंबर को भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार हितैषी अनेक घोषणाएं की हैं, जिनके तहत श्रद्धा निधि की राशि में वृद्धि करते हुए 10 हजार की राशि को बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया है। साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु वाले पत्रकार एवं उनकी पत्नी के बीमा का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार वहन कर रही है।
गंभीर रूप से घायल पत्रकारों के उपचार की राशि में भी वृद्धि की गई है। 50 हजार से बढ़कर यह राशि एक लाख लाख तक की गई है। वहीं सामान्य बीमारी में उपचार की राशि भी बढ़ाई गई है। इसके तहत 20 हजार से बढ़कर राशि 40 हजार रुपये कर दी गई है। शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून बने, इसके लिए भी एक कमेटी का गठन मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया जाएगा। इसमें सीनियर पत्रकार रहेंगे, जो पत्रकारों की सुरक्षा हेतु अपने सुझाव देंगे। सुश्री देशमुख ने बताया कि जनसंपर्क विभाग की मंशा है कि अधिमान्यता के स्तर का विस्तार किया जाए। इसके लिए तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को तहसील स्तरीय अधिमान्यता देने के लिए अधिक प्रयास किया जा रहे हैं। जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों का हमेशा सहयोग किया जाता है। जिले के सभी पत्रकार बहुत सम्माननीय हैं। जनसंपर्क विभाग हमेशा प्रयास करता है कि कोई भी सूचना एवं समाचार तत्परता से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक पहुंच सके। शासकीय योजनाओं के विशेष तौर पर प्रचार-प्रसार के क्रियान्वयन में हमेशा से ही जिले के पत्रकारों का सहयोग जनसंपर्क विभाग को मिलता रहा है।
वरिष्ठ व्याख्याता प्रो.सुशील शर्मा ने कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए कहा कि 80 और 90 के दशक में उज्जैन में पत्रकारों की संख्या काफी कम थी। वर्ष 2000 के पश्चात प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। उस समय और वर्तमान की पत्रकारिता में जमीन-आसमान का अंतर है। पहले के समय में पत्रकारों के पास संसाधनों की कमी थी। वर्तमान में पत्रकार साधन-सम्पन्न हैं। पत्रकारों को अपनी शैली को तराशना चाहिये। उन्हें एक विजन का निर्माण आने वाले समय में करना होगा। पत्रकार अपने कंटेंट्स पर विशेष ध्यान दें। अगली पीढ़ी को हमें इसी प्रकार तैयार करना होगा।
श्रीमती हीना तिवारी ने वर्तमान पत्रकारिता के दौर में सोशल मीडिया की उपयोगिता और उसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ा है। सोशल मीडिया पर समाचार प्रेषित करते समय पीडीएफ का स्क्रीन शॉट शेयर किया जाये। समाचारों का शीर्षक एक्टिव वाइस के स्थान पर पेसिव वाइस में बनाया जाये। समाचार का शीर्षक रोचक होना चाहिये। प्रिंट मीडिया में समाचार इस प्रकार प्रस्तुत किये जायें कि वे रोचक हों तथा पाठक मात्र शीर्षक देखकर पूरा समाचार पढ़ने के लिये उत्सुक हो। कई बड़े अखबारों में शीर्षक का केवल एक अक्षर बोल्ड किया जाता है, जिससे पाठकों का ध्यान उनकी ओर विशेष रूप से आकर्षित होता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य मुद्दे पर विशेष फोकस किया जाना जरूरी है। किसी अन्य के विचारों को अपने समाचारों में हाइलाईट न करें। समाचार का कंटेंट, लेआऊट और क्लोजिंग के बारे में भी श्रीमती तिवारी ने जानकारी दी।
कार्यशाला में पत्रकार श्री भूपेंद्र भूतड़ा और श्री प्रमोद व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में अतिथि का स्वागत संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख और श्री संतोष कुमार उज्जैनिया ने किया। कार्यशाला का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया और आभार प्रदर्शन कार्यालय के श्री संजय ललित ने किया।
2023-09-16