350 पंडालों में विराजमान करवाएंगे मिट्टी के श्रीगणेश पंजीकृत संस्थाओं को प्रदान किए जाएंगे मिट्टी के श्रीगणेश, सम्मान करें

Listen to this article

उज्जैन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350वें वर्ष पर 350 पंडालों में मिट्टी के श्री गणेश विराजमान करवाएंगे। लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति की अगुवाई में इस बार गणेशोत्सव पर सभी मंडलों में शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र की चर्चा भी करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवियों का अभिनंदन भी किया जाएगा।
समिति संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा और सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया शहर के हजारों हाथों ने मिट्टी के श्रीगणेश बनाने का शंखनाद कर अपने घर में बैठने वाले
गणेशजी सिर्फ मिट्टी के ही हों, इसका संकल्प लिया और वह सार्थक किया। नगर के 350 सार्वजनिक गणेश मंडलों ने समिति के द्वारा निःशुल्क प्रदाय की जाने वाली मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सभी सार्वजनिक गणेश मंडलों की बैठक आस्था गार्डन, जीडीसी मार्ग, फ्रीगंज में रविवार को 3 बजे आयोजित की जाएगी, जहां पर सार्वजनिक मंडलों के आयोजकों को मूर्तियां प्राप्त करने के लिए पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही पांडालों में सजावट के लिए सनातन धर्म के शौर्य के प्रतीक भगवा ध्वज संस्था के बैनर प्रदाय किए जाएंगे। आयोजन की तैयारियों में प्रमुख रूप
कार्यशाला में सीखा रहे मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना
समिति की ओर से चलाए जा रहे। मिट्टी के श्री गणेश के अभियान के तहत कार्यशालाओं के माध्यम से स्कूलों में सामाजिक संस्थाएं अपने हाथों से अपने घर में विराजने के लिए मिट्टी के श्री गणेश का निर्माण करने में जुटे हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक मंडप में बैठने वाले गणेशजी को भी मिट्टी के श्री गणेश की स्थापना की जाएगी।
से समिति के सुभाष डोडिया, अशोक देवड़ा, संजय कोस्ट, राजकुमार मालवीय, हेमंत गेहलोत, सुभाष सोनी, पंकज चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे