उज्जैन 18 जून को एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से रवि भदौरिया को हटा दिया था। इस घटनाक्रम के 14 दिन बाद अब पीसीसी ने भदोरिया + को माफ कर दिया है। वे जल्द ही फिर से शहर अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। मंगलवार को कांग्रेस की जिले की प्रभारी शोभा ओझा ने मीडिया से चर्चा में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो ऑडियो सामने आया व घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। पार्टी ने भदौरिया को नोटिस देकर पदमुक्त कर दिया था। पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक अर्जुनभाई व इंदीराजी उज्जैन पहुंचे थे। दोनों ने अपनी रिपोर्ट कमलनाथजी को सौंपी और इसके बाद जो सुझाव आए। उसमें यह था कि भदौरिया प्रत्येक उस व्यक्ति से माफी मांगे, जिसकी कि ऑडियो क्लिप के वायरल होने से भावना आहत हुई। साथ ही ये भी संज्ञान में आया कि अल्पसंख्यक समाज भी आहत था तो उनके काजी साहब व अन्य सीनियर से भी वे माफी मांगे। भदौरिया ने सभी से मिलकर माफी मांगी है। लिहाजा ये निर्णय लिया कि भदौरिया अपनी गलती मान रहे है और सबसे माफी भी मांग रहे हैं तो सब ने उन्हें माफ किया। किसी की भावना आहत हुई तो माफी मांगता हूं-भदौरिया भदौरिया ने कहा कि मैंने कभी भी किसी के प्रति गलत भावनाओं से कोई बात नहीं कही। किसी समाज को भी ठेस पहुंचाने की बात नहीं कही। आडियो कांट-छांट कर बनाया गया था। में समाज के उन सभी लोगों से उस वर्ग से जिन्हें ठेस पहुंची हैं, से खेद व्यक्त कर माफी मांगता हूँ। ऑडियो क्लिप के माध्यम से यदि किसी की भावना आहत हुई है तो माफी मांगता हूँ। ओझा ने कहा- जो भी घटनाक्रम था, वह अब खत्म हुआ अंत में शोभा ओझा ने कहा कि जो भी घटनाक्रम था, वह अब खत्म हुआ। सभी परिवार की तरह मिलकर काम करेंगे। पार्टी की विचारधारा के साथ, जिसमें सभी समाज का सम्मान है। उज्जैन शहर में एक मिलेगी। इस सवाल पर कि अध्यक्ष की घोषणा कब होगी। वे बोली कि घोषणा वे नहीं कर सकती हैं। कमलनाथजी एक-दो दिन में करेंगे। इस सवाल पर कि ऑडियो क्लिप वायरल करने वाले पर क्या कार्रवाई की जा रही है। जवाब में उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। विधानसभा में टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वे करवाए जा रहे हैं, उसके आधार पर ही प्रत्याशी तय होंगे। अंत में भदौरिया की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अब अध्यक्ष आ रहे हैं तो पार्टी की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। जिला प्रभारी ओझा के साथ नूरी खान व रवि भदौरिया सहित अन्य नेता उपस्थिति में नूरी खान बोलीं- अब हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है प्रदेश पदाधिकारी नूरी खान ने कहा कि ऑडियो के जरिए जो भी बातें सामने आई थी, वह दुःखी करने वाली थी। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी का हिस्सा हूं, जहां गलत को बर्दाश्त नहीं किया जाता है। जिस तरह रवि भदौरिया ने खेद व्यक्त कर सार्वजनिक माफी मांगी है। मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमें मिलकर चुनाव लड़ना है। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।
2023-07-05