श्री दादूराम आश्रम पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश ज्ञान दास जी महाराज ने दिया एवं वही मौनतीर्थ: महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद महाराज का पादपूजन

Listen to this article

उज्जैन सदावल रोड स्थित दादूआश्रम में पौधारोपण कर महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदास महाराज ने भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संत प्रवर दादूदयाल महाराज व मोहनदास महाराज का पूजन कर श्री दादू वाणी का वाचन किया। तत्पश्चात महा प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पं. जस्सू गुरु महाराज, श्याम माहेश्वरी, प्रकाश चित्तौड़ा, भगवान शर्मा मौजूद थे।
उज्जैन गंगाघाट स्थित मौनतीर्थ पीठ में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज के पादपूजन कर शिष्यों और भक्तों ने आशीर्वाद लिया। अनुयायियों ने मंत्र दीक्षा और शक्तिपात दीक्षा ली। एक साधक ने संन्यास दीक्षा भी ली। आश्रम के प्रबंधक अमित पुरोहित ने बताया महोत्सव का समापन भंडारे के साथ हुआ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे