त्रिवेणी विहार योजना के भवनों में निवर्तन पूर्व आवश्यक रंगाई पुताई एवं सुधार कार्य किया जावे। -अध्यक्ष श्री श्याम बंसल।

Listen to this article

त्रिवेणी विहार योजना में पूर्व से निर्मित 32 भवनों का निवर्तन किया जावेगा।
सभी भवनों की रंगाई पुताई एवं आवश्यक कार्य करवाने के निर्देश दिये गये।
क्षिप्रा विहार कमर्शियल ब्लाक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
रोड के दोनांे तरफ के कार्य शीघ्र गुणवत्ता से पूर्ण किये जावे।
उज्जैन/निप्र/उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्याम बंसल जी द्वारा आज त्रिवेणी विहार योजना मेें निवर्तन किये जाने वाले 32 भवनों में आवश्यक रंगाई पुताई एवं सुधार कार्य करवाये जाने के निर्देश संबंधितों को दिये गये।
उक्त जानकारी देते हुऐ प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री संदीप सोनी ने बताया कि इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी विहार योजना के ब्लाक क्रमांक-बी-19, बी-23, बी-25, बी-28, बी-33, बी-34, बी-50, सी-11 एवं सी-13 में पूर्व से निर्मित 28 ई.डब्ल्यु.एस. श्रेणी के भवनों एवं 03 एल.आय.जी. श्रेणी के भनों एवं 1 एम.आय.जी. भवन के निवर्तन की कार्यवाही की जाना है। इन सभी भवनों का आज अध्यक्ष श्री श्याम बंसल जी द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।
आज निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री श्याम बंसल जी ने सभी भवनों का भवनों में आवश्यकतानुसार रंगाई पुताई, बिजली कार्य एवं मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित यंत्रीगणों को दिये।
इसके पश्चात आपने इदौर रोड प्रशांति धाम से क्षिप्रा विहार कमर्शियल ब्लाक तक किये जा रहे रोड निर्माण के कार्याे का निरीक्षण किया तथा रोड चैडाई में की जा रही वृृद्धि के कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, तथा मुख्य मार्ग पर सेंट्रल लाईटिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अध्यक्ष श्री श्याम बसंल जी ने दिये।
क्षिप्रा विहार कमर्शिलय ब्लाक के निरीक्षण के दौरान आपने निर्देशित किया कि कमर्शियल ब्लाक में वर्तमान में किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यो के साथ-साथ योजना में प्रस्तावित पार्को की बाउण्ड्रीवाल निर्मित कर बडे-बडे पौधे भी लगाये जाये ताकि आगामी वर्षाकाल के दौरान पौधे तेजी से विकसित हो सके।
आपने निरीक्षण के दौरान मौजूद यंत्रीगणों को निर्देशित किया कि क्षिप्रा विहार कमर्शियल ब्लाक में उपलब्ध बडे बडे वाणिज्यिक भूखण्डों पर बडी-बडी होटलें निर्मित हो ऐसा प्रयास करने के निर्देश दिये। आपने कहा कि महाकाल लोक निर्मित होने से उज्जैन शहर में बडी संख्या में श्रद्धालुओ के आगमन को दृष्टिगत रखते हुऐ क्षिप्रा विहार योजना का कमर्शियल ब्लाक एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके विकसित होने से उज्जैन शहर में श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु होटले निर्मित होने से आगन्तुकों को भी काफी लाभ होगा।
निरीक्षण के दौरान आपने क्षेत्र में किये जा रहे सभी निर्माण एवं विकास कार्यो में तेजी लाने एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ सभी निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिये।
भवनों के निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री नीरज पाण्डे, कार्यपालन यंत्री श्री के.सी.पाटीदार, श्री राकेश गुप्ता, सहायक यंत्री श्री महेश गुप्ता, श्री संजय साध, श्री प्रवीण दुबे, श्री सी.पी.दुबे, योजना प्रभारी श्री संजय व्यास, श्री मुकेश सोलंकी, श्री नितिन यादव मौजूद रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे