उज्जैन गायत्री परिवार के 10 दिवसीय विराट पुस्तक मेले का शुभारंभ शनि वार 20 मई

Listen to this article

अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ अंकपात द्वार उज्जैन द्वारा स्थानीय अंबेडकर भवन में विराट पुस्तक मेले का शुभारंभ, पुस्तक मेला के राष्ट्रीय प्रभारी श्री राम मुरारी गुप्ता एवं श्री राजेश पटेल ,(गायत्री परिवार के मध्य जोन प्रभारी), महर्षि पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय के कुलपति श्री विजय सी.जी., इस्कॉन मंदिर के श्री राघव पंडित जी, समाजसेवी श्री रवि लंगर जी एवं श्रीमती नलिनी लंगर जी, विक्रम विश्वविद्फेसर डॉक्टर शैलेंद्र पाराशर जी, नगर निगम उज्जैन के नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय जी, गायत्री मंत्र लेखन को प्रोत्साहन देने वाली श्रीमती विनीता प्रशांत खंडेलवाल इंदौर,के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनीय माता जी भगवती देवी शर्मा एवं वेदमाता गायत्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।
देव पूजन गायत्री परिवार के वरिष्ठ श्री प्रहलाद सिंह जी बोराना एवं श्रीमती उर्मिला तोमर दीदी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में श्री अंकित बोराना द्वारा एवम स्वाति शास्त्री द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
पुस्तक मेला में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा जी आचार्य द्वारा रचित एवं लिखित लगभग 3200 पुस्तको के संग्रह को प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों द्वारा पुस्तक मेले का अवलोकन किया गया एवं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साहित्य को क्रय करने मै रुचि दिखाई।एवं अतिथियों ने संदेश दिया कि सभी लोग पुस्तकों का अवलोकन करें ओर उसका अध्ययन करें। पुस्तक बुद्धि के साथ-साथ मनुष्य की चेतना मैं वृद्धि करती है एवं मनुष्य का सर्वांगीण विकास करती है।
कार्यक्रम में सीबीएसई परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली विज्ञान संकाय की कुमारी अनन्या पॉन्ड्रिक एवं वाणिज्य संकाय से माहिरा शेख को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
पुस्तक मेला के शुभारंभ के अवसर पर श्री शशिकांत शास्त्री जी, श्रीमती उर्मिला तोमर दीदी, रजनी मीणा दीदी , उर्मिला जोशी दीदी , श्रीमती शांति भट्ट दीदी, श्रीमती शशि तोमर दीदी, श्री बाबूलाल बड़ोलिया जी, श्री लाल सिंह जी सिसोदिया , विश्वास शर्मा जी , श्री रामेश्वर अंजना जी,(उज्जैन कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष), श्री सतीश शर्मा जी ,श्री श्याम श्रीवास जी, श्रीमती गीता पाटीदार जी, श्रीमती सरोज पाठक जी श्रीमती सरोज पाठक जी, श्री पी एस रघुवंशी जी, श्रीमती सरला रघुवंशी जी, श्री मदनलाल पांचाल जी, श्रीमती वंदना जोशी जी, श्रीमती नीलम परिहार जी, कुमारी वंदना परिहार जी, श्रीमती रक्षा नरवरे, श्रीमती वंदना पाठक, श्रीमती हेमलता चौहान, श्रीमती गोविंद कुमार राठौर, श्री सुरेश चंदेल जी, एवं गायत्री परिवार के बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पुस्तक मेला के प्रभारी श्री अनिल राजपुरोहित जी , डॉक्टर प्रेम प्रकाश बोराना द्वारा किया गया एवं आभार प्रोफेसर n.k.गर्ग जी द्वारा माना गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे