नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी पर नवरात्रि माता की साधना का महापर्व 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय आराधना बगलामुखी दुष्टों का संहार करती हैं। अशुभ समय का निवारण कर नई चेतना का संचार करती हैं। इनकी साधना अथवा प्रार्थना में श्रद्धा और विश्वास असीम हो तभी मां की शुभ दृष्टि आप पर होगी। इनकी आराधना करके आप जीवन में जो चाहें जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं। सामान्यत: आजकल इनकी सर्वाधिक आराधना राजनेता लोग चुनाव जीतने और अपने शत्रुओं को परास्त करने में अनुष्ठान स्वरूप करवाते हैं। इनकी आराधना करने वाला शत्रु से कभी परास्त नहीं हो सकता कोर्ट केस व्यापार वृद्धि संतान प्राप्ति तंत्र मंत्र बाधा निवारण आदि कार्यों में मां बगलामुखी अनुष्ठान बहुत ही फलदाई असंभव कार्य भी माता की कृपा से संभव हो जाते हैं
2023-03-20