बांसुरी की धुन से कार्यक्रम की शुरुआत, कलाकारों ने सुनाए 30 सदाबहार गीत

Listen to this article

उज्जैन | कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में सोमवार रात गीत आर्ट एंड म्यूजिक एकेडमी द्वारा संगीतकार जयेंद्र रावल की अध्यक्षता में सरगम के सितारे सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुरेंद्र स्वर्णकार द्वारा बांसुरी वादन कर बांसुरी की धुन सुनाकर की। कार्यक्रम में 30 सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। संचालन अनामिका शर्मा ने किया। संगीत संयोजन दीपेश जैन, सोनू ललावत, ब्रजेश अंजान, हिमांशु मेहर एवं जयेंद्र रावल ने किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे