मन्दिर में पदस्थ संजय श्रीवास्तव द्वारा प्रोटोकॉल के नाम पर राशि माँगने एवं दर्शनार्थियों से अभद्र व्यवहार करने पर संजय श्रीवास्तव को तुरन्त निलम्बित किया जावें जहां मांग रवि भदौरिया अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन की हैा

Listen to this article

उज्जैन महाकाल मन्दिर में पदस्थ संजय श्रीवास्तव द्वारा प्रोटोकॉल के नाम पर राशि माँगने एवं दर्शनार्थियों से अभद्र व्यवहार करने पर शीघ्र निलम्बित किया जाए आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को लक्ष्मण बंसल, हेमलता बंसल, दिनेश अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, जो कि महाकाल मन्दिर में दर्शन हेतु गए थे। उसी दौरान महाकाल मन्दिर में पदस्थ संजय श्रीवास्तव द्वारा दर्शन कराने हेतु राशि रूपये 1000/- रसीद के रूप में लिये गये। रसीद पर किसी भी दर्शनार्थी का नाम उल्लेखित नहीं है। जब दर्शनार्थियों ने कहा कि हमें गर्भग्रह से महाकाल के दर्शन करने है तब संजय श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि आप जाईए और लाईन में लग जाईए। चूँकि दोपहर 12.30 बजे से संध्या 4.00 बजे तक निःशुल्क गर्भग्रह दर्शन व्यवस्था रखी गई है और दर्शनार्थियों द्वारा इसी समयावधि में महाकाल गर्भगृह रूप से सामान्य दर्शनाथियों की तरह दर्शन किए। फिर संजय श्रीवास्तव द्वारा राशि रूपये 1,000/- दर्शनार्थियों से किस बात के लिए गए। जब दर्शनार्थियों ने कहा कि दोपहर 12.30 से 4 बजे तक निःशुल्क दर्शन व्यवस्था रखी गई है तो हमसे शुल्क किस बात का लिया गया। इस पर संजय श्रीवास्तव द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि मुझे और भी बहुत सारे काम है और आप जैसे कई लोग आते है। गर्भग्रह में दर्शन करना है तो राशि देना ही पड़ेगी। महाकाल मन्दिर में इस तरह की घटनाएँ आए दिन दर्शनार्थियों के साथ होती रहती है। आप राशि दे रहे है या मैं दुसरा काम देखूं । इस तरह के कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जावें तथा भविष्य में ऐसे कर्मचारियों को कभी भी महाकाल मन्दिर की जवाबदारी नहीं दी जावें, जिससे महाकाल मन्दिर की छवि धुमिल होती है। संजय श्रीवास्तव को तुरन्त निलम्बित किया जावें जहां मांग रवि भदौरिया अध्यक्ष शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी उज्जैन की हैा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे