सहकार भारती की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ जी ठाकुर ,राष्ट्रीय महामंत्री उदय राव जोशी, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र सिह सिसौदिया ने शंकराचार्य मठ पर पत्रकारों से चर्चा। मैं जानकारी दी

Listen to this article

सहकार भारती की राष्ट्रिय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक दिनांक 11-12 फरवरी 2023 को उज्जैन मद्यप्रदेश में सम्पन्न हो गयी, श्री महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री अतुलेशानंद सरस्वती जी महाराज, सहकार भारती राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री दीनानाथ ठाकुर एवं राष्ट्रिय महामंत्री डॉ उदय राव जी जोशी जी ने दीप प्रज्वलित कर के बैठक का शुभारम्भ किया। इस दो दिवसीय राष्ट्रिय कार्यकारणी बैठक में देश भर के 27 राज्य के लगभग 200 से अधिक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित है । बैठक में सहकार भारती के कार्यपद्धति, संघठनात्मक रचना, सहकार भारती के विशेष कार्यक्रम, कार्यकर्ता द्वारा वृत्त निवेदन, 2024 में होने वाले राष्ट्रीय अशिवेषन आदि विषयों पर कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तार से चर्चा सम्पन्न हुई | इस बैठक को सहकार भारती के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री दिना नाथ ठाकुर, राष्ट्रिय महामंत्री डॉक्टर उदय जोशी, राष्ट्रिय संघठन प्रमुख श्री संजय पचपोर, संरक्षक श्री रमेश वेध्य अदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मार्गदर्शन किया | इस राष्ट्रिय कार्यकारणी बैठक में सहकार भारती द्वारा निम्नांकित प्रस्ताव पारित किये गये – 1. केंद्र सरकार द्वारा नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों का गठन किया गया, सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में सहकारिता क्षेत्र की और विशेष ध्यान दिया गया, राष्ट्रिय स्तर पर सहकारिता की नीति निर्धारण के लिए विशेष समिति का गठन किया तथा बहुराज्यीय सहकारी संस्थाओं के कानून में बुनियादी संसोधन करने का प्रस्ताव पारित किया इस विशेष कार्य के लिए केंद्र सरकार का अभिनन्दन किया गया | 2. साख संस्थाए तथा फिशरीज के लिए आयकर कानून धारा 269 T की सोहोलियत प्राप्त होनी चाहिए। सहकार भारती के प्रयासों के कारन यह महोलियत पप्राथमिक कृषी सहकारी संस्थाओं को प्राप्त हुई है।. 3. सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा केंद्र सरकार को यह मांग करती है की पुरे भारत वर्ष में सहकारी समितियों के चुनाव समय पर होने चाहिए. सहकारी संस्थाओं के पंजीयन की प्रक्रिया शुलब तथा न्यूनतम समय सीमा में होनी चाहिए. तथा शहरी सहकारी बैंको के पंजीयन का मार्ग प्रसस्थ करना चाहिए। अंतिम सहकर भारती के राष्ट्रिय संघठन मंत्री श्री संजय पचपोर जी का समापन उद्बोधन प्राप्त हुआ तथा और दूसरा प्रस्ताव भी लाया जायेगा, दुसरे प्रस्ताव में आगामी दिनों में केंद्र सरकार का ध्यान में कुछ बिंदु लाने के सम्बन्ध में सहकार भारती के शीर्ष मंडल केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर त्त्यापन देना, सहकारी समिति का समय पर चुनाव कराना, सहजता से सहकारी समिति का पंजीयन होना, अर्बन को-ओपटिव बैंकों के लाईसेन्स की प्रक्रिया समय पर पूरी करना, साथ साथ क्रेडिट सुसाईंटी के लिए कुछ तकनीकी/कानूनी बिंदु जिसमे 269 SS और 269 T की मांग भी रखनी है इस प्रस्ताव पर सबकी सहमती भी ली जायेगी समापन सत्र में राष्ट्रिय संगठन मंत्री आदरणीय श्री संजय पाचपोर जी का उद्बोधन भी प्राप्त होगा । राष्ट्रिय कार्यकारणी बैठक का बहुत ही सफल आयोजन करने के लिए देशभर से आये हुए सहकार भारती के सभी दयित्ववान कार्यकर्त्ता मध्य प्रदेश सहकर भारती के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह चौधरी जी. सहकर भारती प्रदेश महामंत्री श्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया जी एवं सहकार भारती मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर में सहकार भारती के राष्ट्रिय कार्यकारणी बैठक का आयोजन से सभी कार्यकताओं का उत्साह बढ़ा है ऐसी प्रतिक्रिया सहकार भारती मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया जी ने दी |

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे