अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वोत्तर से आने वाले विद्यार्थियों का परंपरागत तरीके से किया स्वागत उज्जैन में विद्यार्थियों ने किया यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय ऋषि नगर पर पत्रकार वार्ता में दी गई

Listen to this article

उज्जैन आज होगा नागरिक अभिनंदन समारोह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (सील) के अंतर्गत पूर्वोत्तर से 25 विद्यार्थियों का एक विशेष समूह 08 फरवरी बुधवार को सुबह राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के तहत उज्जैन पहुंचा, जिनका उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पारंपरिक तरीके से कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत, अभिनंदन किया। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा अभाविप कार्यलय पर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं से परिचय किया। 8 से 10 फरवरी तक इनके रहने की व्यवस्था 15 अलग-अलग परिवारों में की गई है, एक परिवार में 2 सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन की अलग-अलग कार्य योजना निश्चित गतिविधियां एवं कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों का भ्रमण त्रिवेणी संग्रहालय, महाकाल लोक व महाकाल दर्शन, इंडस्ट्री विजिट एवं आज दिनांक 09 फरवरी को शाम 05 बजे नागरिक अभिनंदन समारोह विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम कीर्ति मंदिर में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकर जी जोशी व गरिमामयी उपस्थिति अभाविप के क्षत्रिय संगठन मंत्री श्री चेतन जी सुखड़िया रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे करेंगे। ।पूर्वोत्तर से आए विद्यार्थियों ने महाकाल दर्शन कर किया महाकाल लोक का भ्रमण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ किया संवाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प ‘सील’ (अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन) के माध्यम से राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2023 में आए विद्यार्थियों ने बुधवार शाम को महाकाल दर्शन कर महाकाल लोक का भ्रमण किया। जिसके पश्चात भारत माता सभागार में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के साथ विद्यार्थियों ने संवाद किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने पूर्वोत्तर से आए विद्यार्थियों को अपने सील टूर का अनुभव बताया। इसके साथ ही आपने उज्जैन के इतिहास के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। ‘सील’ (अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन) में आए कोर्डिनेटर जीतू कलिता ने सील टूर अनुभव बताते हुए कहा कि हम विद्यार्थियों में से 85% ऐसे हैं जिन्होंने कभी भी ट्रेन में भी सफर नहीं किया था नाही अपने शहर से कभी बाहर गए थे, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से हमें यह मौका मिला है। आपने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर ऐसा लगा कि हमारा पूरा टूर सफल हो गया है। इस अक्सर में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री योगेश जी रघुवंशी, प्रांत मंत्री सुश्री राधिका सिंह जी सिकरवार, प्रांत सहमंत्री श्री ऋतिक जी नागर, विभाग संयोजक श्री युवराज जी पंड्या, महानगर मंत्री श्री गौरव जी बैंडवाल, महानगर सहमंत्री श्री आदर्श जी चौधरी, श्री रितिक जी शिंदे, सुश्री साक्षी जी यादव उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन महानगर सहमंत्री श्री चौधरी ने किया व आभार श्री पवन जी तिवारी ने माना।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे