रविदास जयंती के अवसर पर अजा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में भाजपा अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा पंचमपुरा स्थित रविदास मंदिर पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित कर आरती की गई । महापौर मुकेश टटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संत श्री रविदास जी ने जीवन पर्यंत मानव सेवा की वे ऐसा राज चाहते थे जहां कोई भूखा नहीं रहे छोटे-बड़े में कोई अंतर ना हो रविदास जी का संदेश हमें हर घर तक पहुंचाना चाहिए।
इस अवसर पर सुरेश गिरी ,मोर्चा के प्रभारी अमित श्रीवास्तव,डॉ प्रभु लाल जाटवा,सुरेंद्र मेहर,ओमप्रकाश मोहने,सुनील चावंड,अनिल सिंदल,राजकुमार बंसीवाल,परेश कुलकर्णी ,मांगू पहलवान ,राखी कड़ेल ,आदर्श मकवाना ,सचिन गोसर,मंडल अध्यक्ष मनोज राठौर,अजय जाटवा ,कमल बिलोनिया ,अंकित मोहने सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
2023-02-05