उज्जैन भगवान श्री महाकाल को अर्पित किया चांदी का त्रिशूल
हरियाणा, बहादुरगढ़ से पधारे श्रद्धालु श्री हर्षल वर्मा ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में 01 किलो 184 ग्राम चांदी का सुंदर, नक्काशी किया, डमरू व भगवान शिव युक्त त्रिशूल भेँट किया जो मंदिर अधिकारी श्री आर के तिवारी ने प्राप्त किया व विधिवत रसीद प्रदान की. श्री हर्षल ने बताया कि पिछली बार बाबा महाकाल के दर्शन हेतु आये थे तब से भगवान श्री महाकाल की असीम कृपा बनी हुई है. उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं से प्रसन्नता व्यक्त की व बताया कि वे निकट भविष्य में सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में चांदी का त्रिशूल अर्पित करेंगें.
2023-01-05