उज्जैन श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आज सभी आकलनों को पार करती दर्शनार्थी संख्या साढ़े पांच लाख को भी पार कर गयी.
सुबह 6.00 बजे के पूर्व से ही दर्शनार्थी गण कतारबद्ध हो गए व भोर की पहली किरण के साथ ही भगवान श्री महाकाल के दर्शन की चाह के अनुरूप तेजी से पंक्ति बद्ध कतार ने देर रात्रि तक रुकने या कमी होने के आसार नही दिखे..
व्यवस्थाएँ हुई सफल
मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी व समिति अध्यक्ष व जिला कलेक्टर आशीष सिंह की योजना अनुरूप
सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होकर, पुलिस, नगर निगम चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण , यातायात की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था आदि के परफेक्ट समन्वय से आयोजन निर्विध्न सतत सुचारू रूप से चलता रहा. जगह जगह लगे सूचक बोर्ड, उदघोषणा से श्रद्धालुओं ने बिना परेशानी बाबा के दर्शन किये.
जंहा उंज्जैन के श्रद्धालुगण हरसिद्धि के रास्ते त्रिवेणी सर्फेस पर्किंग पँहुचे वंही इन्दोर आदि अन्य स्थान के श्रद्धालु हरिफाटक ब्रिज के समीप कर्क राज पार्किंग से होते हुए सर्फेस पार्किंग पँहुचे.
सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं, जुता स्टैंड, पानी व सीधे सपाट मार्ग से सुगम दर्शन कर श्रद्धालु धन्य हुए. कंही भी किसी परेशानी या व्यवधान की सूचना नही मिली. मंदिर प्रशासक श्री सोनी ने कहा कि सोमवार को भी बड़ी संभावित श्रद्धालु संख्या के चलते दर्शन मार्ग आज की ही तरह रहेगा.
कर्मचारी गण की सभी टीमें हर संभव सुविधा हेतु तत्पर रहेंगीं.जानकारी
आर के तिवारी, सहा. प्रशा. अधिकारी, श्री महा कालेश्वर मंदिर उंज्जैन.ने दी ।
2023-01-01