उज्जैन 28 दिसम्बर। पंच महाभूत की अवधारणा पर पर्यावरण का देशज विमर्श स्थापित करने हेतु इन्दौर रोड स्थित मालगुड़ी डेज रिसोर्ट में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के सारस्वत सत्र को सम्बोधित करते हुए सर-संघचालक श्री मोहन भागवत ने कहा कि पंच महाभूतों में पैदा हुए असंतुलन से उत्पन्न विकृतियों के संकट से उभरना आवश्यक है। हमें किसी भी तरह जल का अनादर न करना चाहिये। हमारी प्रकृति का सम्मान हो और इसकी सदैव पूजा की जाना चाहिये। जल का विषय गंभीर है और हमें इस बात की प्रमाणिकता से लोगों को अवगत कराना होगा। अपनी-अपनी शक्ति अनुसार पंच महाभूतों पर अलग-अलग स्थानों पर कार्य करना आवश्यक है। हमारी भारतीय संस्कृति एकात्मवादी है। देश में जल के संकट होने से विचार-विमर्श करने हेतु संगोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इस संकट से उबरने के लिये हमें अपने-अपने स्तर से उपाय ढूंढना जरूरी है।
मनुष्य ने प्रकृति पर विजय पाने की कोशिश करते रहने से पंच महाभूतों पर संकट आने लगा है। मनुष्य में अहंकार नहीं आना चाहिये। हमें पहले अपने आप में शुद्ध होकर प्रकृति को बचाने की हर प्रकार से कोशिश करना चाहिये। चाहे हमारी खेती के धंधे की पद्धति में बदलाव ही क्यों न करना पड़े। हमें अधिक से अधिक जैविक खेती करने की आवश्यकता है। प्रकृति का सम्मान करना आवश्यक है। इसका अंधाधुंध दोहन करें। पंच महाभूतों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पूजा करना आवश्यक है। पंच महाभूतों पर नियंत्रण कर हमारे स्वभाव को बदलकर उनकी रक्षा की जाना चाहिये। हमें इस दिशा में प्रयत्न करना चाहिये। उन्होंने सतत शोधन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जल का भण्डारण अधिक से अधिक धरती पर किया जाये। हमारे आचरण में सुधार लाना जरूरी है। पंच महाभूत को भारतीय संस्कृति में एकात्मवादी होना आवश्यक है। पानी की खपत कैसे कम हो, कम पानी में हमारा काम हो, इस पर जोर देना जरूरी है।
इस अवसर पर जस्टिस श्री आदर्श गोयल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिये। उन्होंने गंगा, यमुना आदि नदियों के प्रदूषण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और बताया कि प्रदूषण से नदियों में नहाना भी दूभर हो गया है। जब तक हमारी नदियां प्रवाहमान न होगी, तब तक नदियां हमारी प्रदूषित ही रहेगी। जिस गति से तापमान बढ़ रहा है, हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं। समय-समय पर इस प्रकार की संगोष्ठियां होना आवश्यक है। धरातल पर पंच महाभूत पर अनिवार्य रूप से इसका क्रियान्वयन होना चाहिये। नदियों में मिलने वाले सीवेज को रोकना आवश्यक है और प्रदूषित पानी का ट्रीटमेंट करना जरूरी है।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे देश में हमारी सभ्यता को बचाने के लिये ऋषि-मुनियों ने समय-समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पंच महाभूत को धरातल पर लाने के लिये अलग-अलग देश में संगोष्ठियां आयोजित की जा रही है। जल का संचय, इसका उपयोग और उपभोग की पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पंच महाभूत को बचाने के लिये समय-समय पर सरकार तो अपना कार्य कर ही रही है, परन्तु इसमें सबकी जागरूकता और सबकी सहभागिता और जन-भागीदारी भी होना जरूरी है। हमारे व्यवहार में परिवर्तन लाना भी आवश्यक है। हमारी पहली पाठशाला हमारा परिवार है। इसके बाद शिक्षा पद्धति से भी व्यक्ति बहुत कुछ सीखता है। इसी के साथ धर्मगुरू, सामाजिक संस्थाएं भी अपने-अपने ढंग से पंच महाभूतों पर कार्य कर रही है। आने वाले समय में जल की उपलब्धता बाधित न हो, इस प्रकार से हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पंच महाभूतों की अवधारणा हमारे देश में ही विकसित हुई है।
इस अवसर पर पूर्व सर-कार्यवाह श्री भैय्याजी जोशी, स्वामी श्री अदृश्य कागसिद्धेश्वर महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद श्री वीडी शर्मा, श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्षद्वय श्री विभाष उपाध्याय व श्री जितेंद्र जामदार, महापौर श्री मुकेश टटवाल, मप्र मेला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री माखनसिंह चौहान, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व सांसद प्रो.चिन्तामणी मालवीय, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय व श्री राजेन्द्र भारती, श्री विशाल राजौरिया, जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय एवं गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।
2022-12-28