पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अभिषेक आनंद* , उप पुलिस अधीक्षक क्राइम *श्री विनोद मीणा*, नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज *श्री सचिन परते* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेंद्र भास्कर*,*श्री संजय यादव*(प्रभारी क्राइम ब्रांच), *श्री प्रतिक यादव*(प्रभारी साइबर सेल) के नेतृत्व में दो अलग-अलग घटनास्थल से कुल चार आरोपियों को एक देशी पिस्टल,एक जिन्दा कारतुस , 23 धारदार तडतडीदार चाकु एवं एक मोटर सायकल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* *प्रथम प्रकरण*
दिनांक 26.12.22 को थाना चिमनगंज पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *आगर रोड कार्मल कान्वेन्ट के पास* 02 संदेही अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
*द्वितीय प्रकरण*
दिनांक 26.12.22 को थाना चिमनगंज पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *पांड्या खेड़ी ब्रिज के नीचे मक्सी रोड* 02 संदेही अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो अलग-अलग टीम तैयार की गई।
उक्त पहली टीम के द्वारा *आगर रोड कार्मल कान्वेन्ट के पास* घेराबंदी की गई जहां से अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त व तस्करी करते 02 आरोपीगणो को आज दिनांक 26.12.22 को रंगे हाथो पकडा गया । आरोपीगणो के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतुस, 11 धारदार तडतडीदार चाकू बरामद किए गए । आरोपीगणो के विरूद्ध थाना चिमनगंज पर *अपराध क्रमांक 854/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट* का पंजीबद्ध किया गया ।
इसी प्रकार उपरोक्त सयुक्त टीम द्वारा *पांड्या खेड़ी ब्रिज के नीचे मक्सी रोड पर* घेराबंदी की गई जहां से अवैध हथियारो की खरिद फरोख्त व तस्करी करते 02 आरोपीगणो को आज दिनांक 26.12.22 को रंगे हाथो पकडा गया । आरोपीगणो के कब्जे से 12 धारदार तडतडीदार चाकु एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए । आरोपीगणो के विरूद्ध थाना चिमनगंज पर *अपराध क्रमांक 855/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट* का पंजीबद्ध किया गया।
*आरोपियों से जप्त सामग्री*
प्रथम प्रकरण में आरोपियों से एक देसी पिस्टल ,एक जिंदा कारतूस एवं कुल 11 धारदार तलवार चाकू बरामद किए गए।
दूसरे प्रकरण में आरोपियों से कुल 12 धारदार चाकू एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
*इस प्रकार दोनों प्रकरण में चारों आरोपियों से कुल एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतुस, 23 धारदार तडतडीदार चाकु व एक मोटर सायकल बरामद की गई*।
*सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेंद्र भास्कर, उनि श्री संजय यादव(प्रभारी क्राइम ब्रांच), उनि श्री प्रतिक यादव(प्रभारी साइबरटी सेल), प्र.आर. कुलदीप भारद्वाज, प्र.आर. कृपाशंकर सुर्यवंशी, आर. कपिल राठौर, आर. अंकित चौहान, आर. बलराम, आर. अनीस मंसूरी, आर. जितेन्द्र पाटीदार, आर. सचिन जाट, सैनिक सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।
2022-12-26