उज्जैन 26 दिसम्बर। जिला अन्तयावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित की सीईओ सुश्री किरण खराड़े द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार को कालिदास संस्कृत अकादमी में मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर के द्वारा सन्त रविदास स्वरोजगार योजना एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना तथा सावित्रीबाई फुले योजनाओं के लगभग 354 हितग्राहियों को दो करोड़ 75 लाख रुपये की राशि के ऋण स्वीकृत/वितरण पत्रकों का वितरण किया गया। साथ ही जेसीबी वाहन/कार एवं ई-रिक्शा के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। उनके द्वारा सुश्री ममता सांगते, श्रीमती हेमलता, कु.विद्या एवं श्री संजय को उनके द्वारा योजनाओं में सफलतापूर्वक कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री राजेन्द्र भारती, एलडीएम श्री संदीप अग्रवाल, निगम के सचिव श्री रघुवीर श्रीवास्तव मौजूद थे।
कार्यक्रम में सुश्री खराड़े द्वारा जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन-समुदाय को प्रदाय की गई। कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। श्री श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन किया गया।
2022-12-26