उज्जैन प्रिंटआउट की सुविधा दी गई है। ऑफलाइन टिकट बंद करेंगे महाकालेश्वर मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए की टिकट रविवार से ऑनलाइन कर दी गई। टिकट बुक करवाने वाले श्रद्धालुओं को उसका प्रिंटआउट लेकर आना अनिवार्य होगा। इसे गेट नंबर 4 पर जांचने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया जो श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट नहीं ला सकेंगे, उनके मंदिर के प्रोटोकॉल कार्यालय और गेट नंबर चार से वर्तमान में ऑफलाइन टिकट भी बनाई जा सकेगी, लेकिन यह सुविधा एक सप्ताह में बंद कर दी जाएगी। उसके बाद शीघ्र दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट ही मिलेगा। नए वर्ष में यह सुविधा ऑफलाइन से पूरी तरह ऑनलाइन कर दी जाएगी।
2022-12-26