उज्जैन ऑनेस्टी म्यूजिकल एकेडमी द्वारा मोहम्मद रफी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में एक. शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मोहम्मद रफी के गाए गीतों की प्रस्तुति दी शहर के प्रमुख गायक व कलाकार आशु नागर, वर्षा वर्मा, आशासिंह चौहान, करुणा भावसार, अंशिता कानूनगो, डॉ. कीर्ति दुबे, डॉ. पिंकेश डफरिया, प्रकाश वर्मा, ललित भावसार, कमलेश सोनी, सुशीला परमार, उषा भावसार, तुषार वर्मा एवं अरुण पाटीदार गीतों की प्रस्तुति दी गायको को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कृत किया गया पुरस्कृत डॉक्टर सतविंदर कौर सलूजा एवं हरपाल सिंह चावला ने राशि भेंट की कार्यक्रम के बाद 250 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया। यह जानकारी देते हुए हरपाल सिंह चावला ने बताया कि मोहम्मद रफी के जन्मदिन के अवसर पर उनके गीत को कलाकारों ने अपनी आवाज मे गीतों की प्रस्तुति दी
2022-12-23