उज्जैन आज अपरान्ह 4.50 बजे मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के बैठक कक्ष में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक अध्य्क्ष एवं जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

Listen to this article

उज्जैन आज अपरान्ह 4.50 बजे मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के बैठक कक्ष में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक अध्य्क्ष एवं जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. विभिन्न निर्माण कार्यों, अन्य आनुषांगिक कार्यों, पिछले दिनों हुए आयोजनों आदि के अनुमोदन के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि लंबित टेंडर की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण किया जावे. उन्होंने कहा कि मंदिर एवम श्री महाकाल लोक के अन्य शेष के कार्यों के साथ ही नए निर्माण कार्य, वर्तमान भव्य स्वरूप के समकक्ष हों, अलग-अलग स्थानों में कोई विसंगतियों न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे. मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने नई संरचना व बढ़ी हुई दर्शनार्थियों की संख्या के संदर्भ में , लाइन चालन, दर्शन, आवशयकव्यवस्था के साथ, योजनाओं की प्राथमिकता की जानकारी दी. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य गण, श्री महानिर्रवाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरीजी महाराज,श्री राजेन्द्र शर्मा गुरुजी, श्री बबलू गुरुजी, महापौर श्री मुकेश टटवाल जी, नगर-निगम आयुक्त महोदय, स्मार्टसिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या जी, उज्जैन विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ आधिकारी गण, मंदिर अधिकारी गण आदि उपस्थित थे.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे