उज्जैन 05 दिसम्बर। महालेखाकार मप्र ग्वालियर द्वारा जिला कोषालय के समन्वय में पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में कर्मचारियों की जीपीएफ सम्बन्धी कठिनाईयों, समस्याओं के निराकरण के लिये जीपीएफ अदालत का आयोजन बुधवार 7 दिसम्बर को किया जायेगा। इसमें जीपीएफ अभिदाताओं की जीपीएफ सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से अनुरोध है कि उनके कार्यालय के ऐसे कर्मचारी जिनके जीपीएफ खाते में समस्या जैसे गुमशुदा कटौत्रे, खाते में ऋणात्मक शेष, जीपीएफ खाते में त्रुटिपूर्ण विवरण आदि समस्याएं हैं, तो उन्हें ट्रेजरी वाउचर नम्बर, एजीएमपी स्लीप, बिल नम्बर, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र एवं अन्य वांछित दस्तावेज सहित उक्त लोक अदालत में उपस्थित होने की सूचना दें।
2022-12-05