उज्जैन आदिवासी विकास के अन्तर्गत संचालित आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर

Listen to this article

उज्जैन 06 दिसम्बर। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा जानकारी दी गई कि आदिवासी विकास के अन्तर्गत संचालित विशिष्ट संस्थाओं (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हिन्दी माध्यम), (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कन्या शिक्षा परिसर) व (आदर्श आवासीय विद्यालय हिन्दी माध्यम) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि आगामी 25 दिसम्बर निर्धारित की गई है और परीक्षा तिथि 29 जनवरी 2023 संभावित है।
उक्त परीक्षा के लिये जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया, सहरिया) गैर अधिसूचित घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद/कोविड के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिये भूमि दान की हो, वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं ट्रांसजेण्डर विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके, इस हेतु आवश्यक है कि सत्र 2023-24 के लिये कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा हेतु अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं विभागीय एमपीटास पोर्टल पर आवेदन करें। इसके अलावा वेब साइट www.tribal.mp.gov.in/mptaas पर आगामी 25 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे